कोमाखान/कुलिया मार्ग के पुल नीचे चल रहा था ‘गुप्त शराब अड्डा’, पुलिस की दबिश में दो युवक गिरफ्तार
कोमाखान। टाउन पेट्रोलिंग के दौरान कोमाखान पुलिस को उस समय बड़ा खुलासा मिला जब मुखबिर से सूचना पर कुलिया मार्ग के पुल के पास अवैध रूप से शराब पिलाने का ‘छिपा ठिकाना’ पकड़ा गया। पुलिस की दबिश पड़ते ही मौके पर शराब पी रहे लोग अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए, जबकि शराब परोसने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया गया।
पहली कार्रवाई में सउनि श्यामाचरण ध्रुव हमराह स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। आरोपी अशोक ठाकुर (39 वर्ष) निवासी कसेकेरा को पकड़ा गया। उसके कब्जे से 03 खाली डिस्पोजल गिलास और 02 खाली देशी शराब की शीशियाँ जब्त की गईं। आरोपी के पास किसी भी प्रकार का लाइसेंस नहीं पाया गया। धारा 36(C) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तारी की गई।
दूसरी कार्रवाई में प्रधान आरक्षक के दल ने जीतू ठाकुर (26 वर्ष) निवासी खलियापानी कसेकेरा को रंगेहाथ पकड़ा। आरोपी से वही सामान—खाली गिलास और खाली शराब की शीशियाँ—बरामद हुईं। दोनों ही मामलों में धारा 94 BNSS का नोटिस दिया गया और जमानतीय प्रकरण होने से मौके पर जमानतदार प्रस्तुत करने पर आरोपियों को रिहा किया गया।
दोनों घटनाओं के बाद पुलिस ने थाना लौटकर अपराध सदर कायम कर विवेचना शुरू कर दी है। पुल के नीचे चल रहे इस अवैध शराब अड्डे का भंडाफोड़ क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।



