बसना एक्टिवा की डिग्गी में क्या छिपा था? पुलिस ने खोला नशीली दवा सप्लाई का पूरा खेल
बसना। थाना बसना पुलिस ने सोमवार को खटखटी ओवरब्रिज के नीचे वाहन चेकिंग के दौरान बिना नंबर की एक्टिवा स्कूटी से अवैध नशीली दवा की बड़ी खेप जब्त की है। इस कार्रवाई में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से Nitrosun 10 mg ब्रांड की कुल 200 नशीली टेबलेट बरामद की गई हैं।
सउनि जयंत प्रसाद बारिक हमराह स्टाफ के साथ शासकीय वाहन क्रमांक CG03A1058 में नियमित वाहन चेकिंग पर थे, तभी एक बिना नंबर एक्टिवा पर दो युवक आते दिखे। पुलिस को देखते ही उनकी हरकत संदिग्ध लगी और तलाशी लेने पर स्कूटी की डिग्गी से काले प्लास्टिक पैकेट में रखी नशीली गोलियाँ मिलीं।
गिरफ्तार युवकों की पहचान—
1. वतन डडेसना, निवासी महलपारा वार्ड 09, पिथौरा
2. सहबाज खान, निवासी वार्ड 01, अरेकेल, बसना
गवाहों की मौजूदगी में आरोपियों को NDPS एक्ट की धारा 50 व 67(ख) के नोटिस दिए गए। दोनों के पास नशीली दवा संबंधी कोई वैध दस्तावेज नहीं मिला।
पुलिस ने मौके से—200 नशीली गोलियाँ (मूल्य ₹1,462.60)
बिना नंबर एक्टिवा स्कूटी
दो मोबाइल फोन
NDPS नोटिस की मूल प्रतियाँ की
जप्त कर विधिवत सील-बंद किया। दोनों आरोपियों को धारा 21 NDPS एक्ट के तहत गिरफ्तार कर परिजनों को सूचना दी गई। मौके पर देहाति नालसी तैयार कर अपराध पंजीबद्ध किया गया है।



