महासमुंद में विठोबा टाकीज बना चोरों का निशाना, टूटी खिड़की… बिखरा सामान… सुबह खुला बड़ा रहस्य
महासमुंद शहर में स्थित श्री विठोबा टाकीज में आधी रात के बाद एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। टाकीज संचालक अक्षय राव साकरकर, निवासी वार्ड नंबर 15, ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह 16 नवंबर की रात करीब 12:30 बजे कार्यालय का काम निपटाकर आलमारी में ₹80,000 नकद को एक काले और पीले रंग के बैग में रखकर ताला लगाकर घर चले गए थे।
सुबह 17 नवंबर को करीब 6 बजे, उनके भाई भूपेश साकरकर ने फोन पर सूचना दी कि टाकीज पहुंचने पर कार्यालय की खिड़की टूटी हुई मिली और अंदर की तीन आलमारियां खुली थीं। सामान बिखरा पड़ा था।
अक्षय राव तुरंत टाकीज पहुंचे और जांच में पाया कि रात को रखे गए ₹80,000 गायब थे। इसके साथ ही कार्यालय की टेबल में रखी क्रेटा कार (CG 06 GU 9990) की चाबी भी नहीं थी।
चोरों ने मेन गेट का ताला तोड़कर परिसर में खड़ी क्रेटा कार भी चोरी कर ली। वाहन की अनुमानित कीमत ₹12,00,000 बताई गई है।कुल मिलाकर ₹12,80,000 की चोरी की यह वारदात पुलिस के लिए भी चुनौती बनकर उभरी है।
अक्षय राव द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 331(4), 305(A) BNS के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। टाकीज परिसर में हुए इस हाई-प्रोफाइल चोरी के मामले ने शहर में सस्पेंस और चर्चाओं का माहौल बना दिया है।



