सरायपाली/ कनकेवा बाजार मार्ग में सनसनी! तेज रफ्तार बाइक ने मारी जोरदार टक्कर, दो महिलाएं गंभीर—एक को एम्स रायपुर रिफर
सरायपाली/बसना। कनकेवा बाजार मार्ग पर सोमवार देर शाम एक तेज रफ्तार बाइक ने सामने चल रहे मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दो महिलाओं के घायल होने की गंभीर घटना सामने आई है। हादसे में एक महिला की स्थिति नाजुक बताई जा रही है, जिसे उपचार के लिए एम्स रायपुर रिफर किया गया।
जानकारी के अनुसार, धरमराज विश्वाल, ग्राम बुधियापाली, थाना बरगढ़ (उड़ीसा) निवासी, अपनी पत्नी पुष्पलता विश्वाल और बड़ी बहन सावित्री भोई के साथ अपने मोटरसाइकिल CG 04 CN 2039 से ग्राम पंधी से प्रेतनडीह की ओर जा रहे थे। जैसे ही वे कनकेवा—भंवरपुर रोड स्थित बाजार स्थल के पास पहुंचे, उसी समय पीछे से आ रही बाइक CT 100 क्रमांक CG 06 GQ 2352 के चालक ने तेज रफ्तार और लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पुष्पलता विश्वाल और सावित्री भोई दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गईं। विशेषकर सावित्री भोई को सिर पर गंभीर चोट आई, जिन्हें पहले अग्रवाल नर्सिंग होम बसना ले जाया गया। डॉक्टरों ने हालत को देखते हुए तुरंत एम्स रायपुर रिफर कर दिया, जहां उनका उपचार जारी है।
घटना के संबंध में पीड़ित धरमराज विश्वाल ने थाना सरायपाली में लिखित आवेदन देकर CT 100 बाइक चालक पर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।



