सड़क हादसे में पिता की मौत: पुत्र शुभम कंवर ने की कार्रवाई की मांग
ग्राम नरसिंगपुर निवासी शुभम कंवर ने बताया कि उनके पिता दीपक कंवर, जो कक्षा 12वीं तक शिक्षित हैं, दिनांक 18 नवंबर 2025 को सुबह लगभग 10 बजे अपनी हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (क्रमांक CG22 AG 6438) से निजी कार्य हेतु सरायपाली जा रहे थे।
शुभम के अनुसार लगभग 11:40 बजे, जब उनके पिता ग्राम पौंसरा के पास पहुँचे, तभी पीछे से आ रहे ट्रक क्रमांक HR73 B 2352 के चालक ने अपने वाहन को उपेक्षापूर्ण, उतावलेपन तथा खतरनाक तरीके से चलाते हुए उनकी मोटरसाइकिल को जोरदार ठोकर मार दी।
हादसे में दीपक कंवर के सिर एवं शरीर के अन्य हिस्सों पर गंभीर चोटें आईं, जिसके कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें एम्बुलेंस द्वारा शासकीय अस्पताल बसना लाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने जांच कर उन्हें मृत घोषित कर दिया।
शुभम कंवर ने बताया कि उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी है और कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस द्वारा दर्ज रिपोर्ट में धारा 184-LKS एवं 106(1)-BNS का उल्लेख किया गया है।



