महासमुंद/तेज़ रफ्तार की दहशत: किराना दुकानदार को सामने से मारकर भागा अज्ञात चालक, पुलिस जांच में जुटी
महासमुंद/धनसूली। NH-353 पर बेलसोंडा तालाब के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने सामने से टक्कर मारकर किराना दुकानदार राजेंद्र प्रसाद शर्मा, निवासी ईमलीभाठा (महासमुंद) को गंभीर रूप से घायल कर दिया।
बताया गया कि शर्मा रोज की तरह 12 नवंबर की शाम अपनी दुकान बंद कर टीव्हीएस मोपेड क्रमांक CG06 GG 5941 से सामान खरीदने महासमुंद आ रहे थे। करीब शाम 6:30 बजे तावरी पेट्रोल पंप के पास अचानक एक अज्ञात वाहन ने तेज व लापरवाहीपूर्वक खतरनाक तरीके से चलाते हुए सामने से जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में उनके कमर में गंभीर चोट और दाहिने पैर के अंगूठे के पास गहरी चोट आई है। मौके पर मौजूद कुणाल चंद्राकर समेत अन्य लोगों ने तत्काल उन्हें शासकीय अस्पताल महासमुंद पहुँचाया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर होने पर ग्लोलब स्टार अस्पताल रायपुर रेफ़र कर भर्ती कराया गया।
घटना की जानकारी पीड़ित के रिश्तेदार को उनकी साली सीमा शर्मा ने फोन पर दी। परिजन इलाज में व्यस्त होने के कारण घटना की रिपोर्ट आज 18 नवंबर 2025 को दर्ज कराई गई।
पुलिस ने मामले में धारा 184-MOT, 125(a)-BNS, 281-BNS के तहत अपराध दर्ज कर अज्ञात वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है।



