प्रसिद्ध न्यूरो सर्जन डॉ. चन्द्रमुखेश धावड़े 29 नवम्बर को उपलब्ध रहेंगे ओम हॉस्पिटल में देंगे विशेष परामर्श
सरायपाली। क्षेत्र के मरीजों के लिए महत्वपूर्ण अवसर—ओम हॉस्पिटल सरायपाली में प्रदेश के जाने-माने मस्तिष्क एवं स्पाइन रोग विशेषज्ञ डॉ. चन्द्रमुखेश धावड़े 29 नवम्बर 2025, शनिवार को विशेष परामर्श हेतु उपलब्ध रहेंगे।
परामर्श का समय सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक निर्धारित किया गया है। अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि अग्रिम पंजीयन अनिवार्य रखा गया है।
विशेषज्ञता और सेवाएँ डॉ. धावड़े MBBS, MS, MCH (Neuro Surgeon) हैं तथा JIPMER से शिक्षित हैं। वे वेल्लोर के प्रसिद्ध SNHRC में कंसल्टेंट के रूप में सेवाएँ दे चुके हैं। मस्तिष्क व स्पाइनल समस्याओं के लिए प्रदेश में उनके द्वारा दी जाने वाली विशेषज्ञ सेवाओं की विशेष मांग रहती है।
इन रोगों का होगा उपचार मरीज निम्न समस्याओं के लिए परामर्श ले सकेंगे—
*सिरदर्द
*नसों की कमजोरी
*ब्रेन ट्यूमर (रसौली)
*डिस्क प्रोलैप्स / रीढ़ की हड्डी
*सर्वाइकल व गर्दन का दर्द
*मिर्गी / दौरे
*टी.बी.
*झनझनाहट
*माइग्रेन
*जलन
*सुन्नपन
*लकवा
*कमर का दर्द (साइयाटिका)
*याददाश्त खोना
*हाथ-पैरों में सुन्नपन
*पार्किंसन
PMJAY व बीमा कार्ड की सुविधा उपलब्ध अस्पताल में आयुष्मान कार्ड तथा राशन कार्ड धारक मरीजों को नियमों के अनुसार निःशुल्क या रियायती उपचार की सुविधा मिलेगी। बीमा कार्ड से भी उपचार संभव है।
नियमित उपलब्धता अस्पताल प्रबंधन के अनुसार विशेषज्ञ डॉक्टर प्रत्येक माह के प्रथम और तृतीय शुक्रवार को भी परामर्श देने उपस्थित रहेंगे। साथ ही हर गुरुवार निःशुल्क परामर्श सुविधा जारी रहेगी।
संपर्क व पता ओम हॉस्पिटल,राजा वीरेंद्र बहादुर सिंह शासकीय महाविद्यालय के पास, नेशनल हाईवे, सरायपाली (छत्तीसगढ़)संपर्क: 07725-299360, 83700-08558


