बसना में 20 नवंबर को निःशुल्क नेत्र रोग शिविर, आधुनिक मशीनों से होगी आंखों की जांच सर्जन डॉ. देवेश अग्रवाल अपनी सेवाएँ देंगे।
बसना (जिला महासमुंद)। स्थानीय अग्रवाल मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा 20 नवंबर 2025, दिन गुरुवार को निःशुल्क नेत्र रोग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक संचालित होगा, जिसमें सभी प्रकार के आंखों के रोगों की जांच और परामर्श नि:शुल्क प्रदान किया जाएगा।
शिविर में ऑक्युलोप्लास्टी एवं मोतियाबिंद फेको सर्जन डॉ. देवेश अग्रवाल अपनी सेवाएँ देंगे। चेन्नई स्थित सत्लुग नेत्रालय चित्रकूट से प्रशिक्षित डॉ. अग्रवाल उन्नत तकनीक से नेत्र परीक्षण करेंगे।
*शिविर में उपलब्ध सेवाएँ
*मोतियाबिंद एवं लेज़र सर्जरी
*डायबिटिक रेटिनोपैथी उपचार
*आंखों का भेंगापन
*आंखों के पर्दे (रेटिना) की जांच
*आंखों की सर्जरी
*आंखों का ट्यूमर
*ब्लैक फंगस जांच
*काला मोतिया
*आंखों की एलर्जी उपचार
शिविर में आंखों की जांच अत्याधुनिक कम्प्यूटरीकृत मशीनों द्वारा की जाएगी। आयोजकों ने बताया कि “आपकी आंखें अनमोल हैं, उनकी देखभाल बेहद जरूरी है,” इसी उद्देश्य से यह शिविर आम जनता को समर्पित है।
स्थान व संपर्क अग्रवाल नर्सिंग होम, बरसना, जिला महासमुंद (छ.ग.) 📞 7024631494, 7773086100


