सरायपाली /काशीपाली मोड़ पर रात का रहस्य! “अंधेरे में छुपी शराब… और घेराबंदी में पकड़ा 60 साल का बैगा!”***
सरायपाली में अवैध शराब पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई थाना सरायपाली में पदस्थ प्रधान आरक्षक ने 19 नवंबर की रात हमराह स्टाफ के साथ जुर्म–जरायम पतासाजी पर निकले थे। इसी दौरान मुखबिर से मिली गुप्त सूचना ने मामले में सस्पेंस भर दिया— “काशीपाली मोड़ के पास एक व्यक्ति बड़ी मात्रा में अवैध शराब रखकर बिक्री कर रहा है।”
सूचना की तस्दीक के बाद पुलिस टीम ने गवाह केशव चौहान और वाहिद खान को साथ लेकर घेराबंदी की। जैसे ही टीम पतेरापाली के पास पहुंची, एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया। पुलिस ने तेजी से उसे घेरकर पकड़ा।
पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम बताया— मनोहर उर्फ बैगा निषाद (60 वर्ष), निवासी पोटापारा, थाना सरायपाली। उसके कब्जे से 5 लीटर की सफेद प्लास्टिक जरीकेन में 3 लीटर देशी हाथ–भट्टी महुआ शराब बरामद हुई, जिसकी कीमत लगभग ₹600 आँकी गई।
गवाहों की मौजूदगी में शराब जप्त करते हुए पंचनामा तैयार किया गया। आरोपी से वैध दस्तावेज मांगे गए, लेकिन उसके पास कोई कागज नहीं था।
आरोपी का कृत्य धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पाते हुए उसे रात 8 बजे गिरफ्तार किया गया। मामला जमानतीय होने पर जमानतदार प्रस्तुत करने के बाद उसे मुचलका पर रिहा कर दिया गया।
जप्तशुदा माल के साथ पुलिस टीम थाना वापस लौटी और आरोपी के खिलाफ विधिवत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।



