पिथौरा: सरपंच पति और सहयोगियों पर मारपीट कर 51 हजार रुपये मांगने का सहित झूठे केश मे फ़साने का आरोप, पीड़ित ने पुलिस से लगाई गुहार
महासमुंद। संवाददाता भूषण साहू
सांकरा थाना क्षेत्र के सलडीह गांव में सरपंच पति और उनके सहयोगियों पर एक युवक से मारपीट कर 51 हजार रुपये की मांग करने का गंभीर आरोप लगा है। पीड़ित किरण बाघ ने पुलिस अधीक्षक महासमुंद को दिए आवेदन में बताया कि 5 नवंबर की रात करीब 8:30 बजे सरपंच पति अनुराग प्रधान और उनके साथी उसके पास पहुंचे और अवैध शराब बेचने का झूठा आरोप लगाकर सार्वजनिक रूप से गाली-गलौज शुरू कर दी।
पीड़ित के अनुसार, आरोपियों ने उसके साथ लात-घूंसों व चप्पलों से मारपीट की और धमकाते हुए कहा कि उन्हें 51 हजार रुपये देने होंगे, वरना जान से मारने तथा घर तोड़ने जैसी धमकियां दी गईं। घटना के दौरान उसे लगातार जातिसूचक गालियां देकर अपमानित किया गया।
किरण बाघ का कहना है कि उसने 8 नवंबर 2025 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत जमा की, लेकिन कई दिन बीतने के बाद भी सांकरा पुलिस द्वारा अब तक कोई FIR दर्ज नहीं की गई है। उसने बताया कि बयान के नाम पर उसे थाने बुलाया गया, परंतु पुलिस ने उसके बताए अनुसार बयान नहीं लिखा और जब उसने आपत्ति की तो बयान लेने से भी इनकार कर दिया।
पीड़ित ने बताया कि आरोपी लगातार शिकायत वापस लेने का दबाव बना रहे हैं, जिससे पूरा परिवार भय के माहौल में जी रहा है।पीड़ित ने एसपी से निष्पक्ष जांच कर आरोपियों पर कार्रवाई और परिवार की सुरक्षा व्यवस्था की मांग की है।



