सिंघोडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: ग्राम मार्ग पर अवैध महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार,
थाना सिंघोडा के सउनि नीलाम्बर सिंह नेताम द्वारा दिवसाधिकारी रहते हुए 20 नवंबर 2025 को अवैध शराब परिवहन के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई। मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस टीम आरक्षक 518, 672 और गवाहों के साथ शासकीय वाहन CG 03 A 1086 में तस्दीक हेतु रवाना हुई।
ग्राम सिंघोडा चौक के पास अर्जुन मिरी और परमानंद स्वाई को कार्यवाही में सहयोग हेतु नोटिस देकर टीम गहनाखार–परसकोल मार्ग पहुंची, जहां मुखबिर के बताए हुलिये का एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिया। घेराबंदी कर पकड़े जाने पर उसने अपना नाम महादेव सिदार (45 वर्ष), निवासी परसकोल बताया।
उसके कब्जे से पीले रंग की 5 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक जरकिन में 5 लीटर तथा सफेद रंग की 1 लीटर प्लास्टिक बोतल में 1 लीटर, कुल 6 लीटर हाथ भट्ठी महुआ शराब बरामद हुई, जिसकी कीमत लगभग 1200 रुपये है। आरोपी कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।
मौके पर शराब को जप्त कर सीलबंद किया गया तथा तलाशी, बरामदगी एवं जप्ती की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी/फोटोग्राफी की गई। आरोपी के कृत्य को धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पाते हुए, माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों के पालन में धारा 35(1)(b)(ii) भा.ना.सु.सं. 2023 के तहत चेकलिस्ट तैयार कर 16:30 बजे विधिवत गिरफ्तारी की गई।
घटनास्थल का निरीक्षण कर नजरी नक्शा तैयार किया गया तथा देहाती नालसी क्रमांक 0/2025 धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया। पुलिस टीम ने रेड कार्रवाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।



