NH-53 पर सनसनीखेज वारदात! दो बदमाशों ने की मोबाइल लूट की कोशिश, नाकाम होने पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला
तुमगांव। क्षेत्र में बुधवार की शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसने पूरे इलाके में दहशत फैला दी। ग्राम टेमरी (थाना कसडोल) निवासी मनोज कुमार डहरिया (37 वर्ष) पर दो अज्ञात बदमाशों ने उस समय हमला कर दिया जब वह NH-53 रोड स्थित शौचालय में अपनी ड्यूटी कर रहा था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शाम करीब 6:30 बजे मोटरसाइकिल में सवार दो युवक मौके पर पहुंचे और मनोज का मोबाइल छीनने का प्रयास किया। विरोध करने पर बदमाशों ने अचानक चाकू से कई वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमलावरों में एक मोटा तथा दूसरा पतला बताया जा रहा है, जिसमें पतले आरोपी ने सिर पर सफेद गमछा बांधा हुआ था। वारदात के बाद दोनों आरोपी पिथौरा की ओर फरार हो गए।
खून से लथपथ मनोज किसी तरह ढाबा की ओर भागा, जहां मौजूद एक व्यक्ति ने डायल-112 को सूचना दी। पुलिस की मदद से उसे तत्काल तुमगांव अस्पताल पहुंचाया गया, जहाँ से हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल महासमुंद रेफर किया गया।
घटना के संबंध में मनोज द्वारा थाना तुमगांव में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस ने धारा 309(6), 109, 3(5) BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर अज्ञात आरोपियों की तलाश तेज कर दी है। थाना प्रभारी के अनुसार, हमलावरों को जल्द ही गिरफ्तार करने के लिए विशेष टीम गठित की गई है।
तुमगांव एवं आसपास के क्षेत्रों में इस घटना से दहशत का माहौल है। पुलिस ने लोगों से संदिग्ध व्यक्तियों की जानकारी तुरंत देने की अपील की है।



