बसना/भंवरपुर तेज़ रफ्तार पिकअप ने मारी जोरदार टक्कर — युवक हुआ बेसुध, रायपुर तक रेफर… 6 महीने बाद खुला हादसे का राज!
बसना/भंवरपुर। ग्राम भैसाखुरी के किसान अंजोर सिंह साव के साथ हुई सड़क दुर्घटना का मामला अब गंभीर मोड़ पर पहुंच गया है। लगभग छह महीने पहले 03 जून 2025 को हुई इस भीषण टक्कर की एफआईआर 20 नवंबर 2025 को दर्ज की गई, जिसके बाद पुलिस कार्रवाई तेज हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, अंजोर सिंह अपने पुत्र टिकेश्वर साव का इलाज कराने ग्राम नौगडी से मोटरसाइकिल (CG 25 G 8020) पर लौट रहे थे। जैसे ही वे ग्राम नौगडी बस्ती मेन रोड के पास पहुंचे, तभी विपरीत दिशा से तेज रफ्तार और लापरवाही से चलाई जा रही पिकअप वाहन (CG 13 AB 3798) ने मोटरसाइकिल को जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वह सड़क पर गिरते ही बेहोश हो गए और सिर व गले में गंभीर चोटें आईं।
दुर्घटना के बाद आसपास के लोगों ने परिवार को सूचना दी। परिजन पहले उन्हें सरकारी अस्पताल, फिर श्याम अस्पताल भंवरपुर और वहां से रेफर होने पर नवकार हॉस्पिटल रायपुर ले गए, जहां काफी दिनों तक इलाज जारी रहा।
इलाज के बाद होश में आने और स्वास्थ्य में सुधार होने पर पीड़ित ने आज 20 नवंबर 2025 को चौकी भंवरपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई, जो आगे थाना बसना भेजी गई। हादसे में मोटरसाइकिल भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है। दुर्घटना के प्रत्यक्षदर्शी मौजूद होने का दावा भी पीड़ित ने किया है।
पुलिस ने अपराध क्रमांक 00/2025 में धारा 281, 125(ए) बीएनएस व 184 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।



