सरायपाली /बिछिया गांव में बैठक के बाद बढ़ा विवाद: पिता–पुत्र ने अश्लील गाली व लाठी–डंडे से हमला, तीन लोग घायल
सरायपाली। गांव बिछिया में जमीन संबंधी मामले को लेकर हुई बैठक के बाद विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट तक पहुंच गया। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बिछिया निवासी जगेश्वर चौहान (61 वर्ष) ने थाना सरायपाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि दिनांक 20 नवंबर 2025 की शाम लगभग 7 से 7:30 बजे के बीच गांव में जमीन विवाद के संबंध में बैठक समाप्त होने के बाद सिताराम चौहान उन्हें घर छोड़ने के लिए आ रहे थे।
इसी दौरान गनपत चौहान ने पैसों की लेन-देन को लेकर झगड़ा शुरू कर दिया और कथित तौर पर धक्का देकर गिरा दिया। शोर सुनकर जगेश्वर के पुत्र भागीरथी और रामकुमार बचाने के लिए पहुंचे तो गनपत चौहान एवं दयाराम चौहान ने मिलकर अश्लील गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि दयाराम चौहान ने लाठी-डंडा से हमला कर भागीरथी को चोट पहुंचाई, जबकि झगड़े में जगेश्वर चौहान के दाहिने हाथ के कंधे में तथा रामकुमार के दाहिने पैर के टखने में चोटें आईं।
पीड़ित पक्ष द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी गनपत चौहान एवं दयाराम चौहान के खिलाफ धारा 296, 115(2), 351(2), 3(5) BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।पीड़ित ने मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस आगे की विवेचना में जुटी हुई है।



