बसना अग्रवाल नर्सिंग होम बच्चों के बेहतर इलाज के लिए अच्छी खबर — मिलेगा अत्याधुनिक शिशु रोग उपचार वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. सांवर अग्रवाल के परामर्श के अनुसार
बसना, जिला महासमुंद। क्षेत्र के बच्चों के लिए राहत देने वाली खबर सामने आई है। अब शिशुओं और नवजात बच्चों के जटिल उपचार के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। अग्रवाल नर्सिंग होम, बसना में शिशु रोग विभाग की सेवाएँ नए स्वरूप में शुरू की जा रही हैं, जहाँ बच्चों की बेहतर केयर के लिए आधुनिक सुविधाएँ उपलब्ध होंगी।
माँ के बाद बच्चे को सबसे ज्यादा हम समझते हैं — इसी उद्देश्य के साथ अस्पताल प्रबंधन ने विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम को जोड़ा है।
🔶 नवजात शिशु एवं बच्चों के ICU की सुविधा
🔶 सभी तरह के गंभीर व जटिल बीमारियों का संपूर्ण इलाज व ऑपरेशन
🔶 डॉक्टर द्वारा सम्पूर्ण टीकाकरण सुविधा
इसके साथ ही अस्पताल में उन्नत मेडिकल जांच सुविधाएँ भी शुरू की जा रही हैं—
✔ 96 स्लाइस सीटी स्कैन मशीन
✔ डिजिटल एक्स-रे
✔ USG एवं EEG जांच सुविधा
किफायती दरों पर इलाज उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही राशन कार्ड / आयुष्मान कार्ड धारकों का इलाज भी संभव रहेगा, जिससे आम जनता को बड़ा लाभ मिलेगा।
विशेष सेवा की शुरुआत – 23 नवंबर 2025 से
इस विभाग का संचालन वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. सांवर अग्रवाल करेंगे।समय – सुबह 12 बजे से



