सरायपाली/सत्कार ढाबा के सामने दिल दहला देने वाला सड़क हादसा! कंटेनर ने मारी जोरदार टक्कर — ब्रेड बेचकर लौट रहे युवक की मौके पर दर्दनाक मौत
सरायपाली/ग्राम बरतियाभांठा, थाना सरायपाली निवासी चंदर सिंह चौहान की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। मृतक आसपास के गांवों में घुम-घुमकर डबलरोटी (ब्रेड) बेचने का काम करता था।
जानकारी के अनुसार दिनांक 22/11/2025 की सुबह करीब 09:00 बजे चंदर सिंह अपने हीरो होंडा मोटरसाइकिल क्रमांक CG04ZK2805 में ब्रेड बेचने के लिए निकला था। ब्रेड बिक्री के बाद वह बसना से सरायपाली की ओर लौट रहा था कि लगभग 11:30 बजे घटना उस समय हुई जब वह एनएच–53 रोड पर सत्कार ढाबा के सामने ग्राम बिटांगीपाली पहुंचा।
उसी दौरान रायपुर की ओर से तेज रफ्तार एवं लापरवाही से आ रहे कंटेनर वाहन क्रमांक RJ07GD7189 ने पीछे से जोरदार ठोकर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि चंदर सिंह मोटरसाइकिल सहित अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर पड़ा और कंटेनर के पीछले चक्के के नीचे दब गया।
हादसे में उसके सिर व शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं, जिसके चलते उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
मृतक के भाई द्वारा थाना सरायपाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस ने मामले में अपराध क्रमांक पंजीबद्ध कर धारा 184 LKS, 106(1) BNS के तहत कार्यवाही शुरू कर दी है। घटना के बाद क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है। परिजनों ने प्रशासन से कंटेनर चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।



