बसना /ग्राम गढ़फुलझर घर के सामने ‘शराब अड्डा’ चलाते रंगेहाथ पकड़ा — पुलिस कार्रवाई से हड़कंप!
बसना। थाना बसना पुलिस ने अवैध शराब खपाने के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम गढ़फुलझर में चल रहे गुप्त ‘शराब अड्डे’ का भंडाफोड़ किया। मुखबिर से मिली पुख्ता सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी, जहां बेदराम महिलांगे नामक व्यक्ति अपने घर के सामने लोगों को बैठाकर अवैध रूप से शराब पिलाने और शराब पीने की पूरी सुविधा उपलब्ध करा रहा था।
पुलिस को देखते ही शराब पी रहे लोग वहां से भाग निकले, लेकिन मुख्य आरोपी को पुलिस ने मौके पर घेराबंदी कर पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम बेदराम महिलांगे पिता स्व. पुनीतराम महिलांगे, उम्र 35 वर्ष, निवासी गढ़फुलझर, थाना बसना बताया।
आरोपी से शराब पिलाने व सुविधा उपलब्ध कराने के संबंध में वैध परमिट/लाइसेंस प्रस्तुत करने को कहा गया, जिस पर उसने किसी भी प्रकार का लाइसेंस न होना लिखित में स्वीकार किया। गवाहों के समक्ष आरोपी के कब्जे से 2 नग देशी प्लेन शराब की खाली शीशी व 2 नग डिस्पोजल गिलास, जिनसे शराब की गंध आ रही थी, जप्त कर पुलिस ने कब्जे में लिया।
आरोपी का कृत्य धारा 36(सी) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पाए जाने पर 22/11/2025 को सुबह 10:40 बजे गिरफ्तार किया गया। मामला जमानतीय होने एवं सक्षम जमानतदार प्रस्तुत करने पर आरोपी को जमानत मुचलका पर रिहा किया गया। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।पुलिस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।



