महासमुंद/ दशगात्र कार्यक्रम में हंगामा! आधी रात अचानक फूटा गुस्सा – लकड़ी के डंडे से हमला, खून से लथपथ हुआ युवक
महासमुंद। वार्ड नंबर 27 गुडरूपारा में आयोजित दशगात्र कार्यक्रम के दौरान देर रात तनाव और मारपीट की बड़ी घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार, आबकारी कार्यालय महासमुंद में पीयून के पद पर कार्यरत युवक ने थाना पहुंचकर बताया कि दिनांक 21 नवंबर 2025 की रात लगभग 11 बजे साहू समाज भवन में आयोजित स्व. धनमतबाई साहू के दशगात्र कार्यक्रम में वह होरीलाल साहू और राजा यादव के साथ बैठकर चर्चा कर रहा था।
इसी दौरान अचानक राजा यादव आवेश में आकर युवक को मां-बहन की अश्लील गालियां देने लगा। विरोध करने पर स्थिति बिगड़ गई और राजा यादव ने युवक को जान से मारने की धमकी देते हुए लकड़ी के डंडे और हाथ-मुक्कों से हमला कर दिया। हमले में पीड़ित के सिर और हाथ में गंभीर चोटें आईं तथा सिर से खून बहने लगा।
घटना को पास में मौजूद होरीलाल साहू ने देखा-सुना और बीच-बचाव कर स्थिति को संभाला। इलाज कराने के बाद पीड़ित ने 22 नवंबर 2025 को थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले पर अपराध धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 351(3)-BNS के तहत कार्रवाई कर जांच शुरू कर दी है।



