महासमुंद/खल्लारी। खट्टी में ट्रांसफार्मर चोरी का सनसनीखेज मामला — रातों-रात गायब हुई 16 KVA की क्वायल, बिजली विभाग में हड़कंप!
महासमुंद/खल्लारी। बिजली चोरी के मामलों के बीच अब ट्रांसफार्मर तक सुरक्षित नहीं रह गए हैं। वितरण केंद्र खट्टी के अंतर्गत ग्राम अरंड बस्ती जोगीपारा में लगे 16 के.व्ही.ए. ट्रांसफार्मर के अंदर की क्वायल को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ले जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसके बाद बिजली विभाग और पुलिस दोनों सतर्क हो गए हैं।
मामले की जानकारी छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड खट्टी में पदस्थ लाइन परिचारक तिलेश्वर कुमार साहू ने थाना खल्लारी में आवेदन के माध्यम से दी। उन्होंने बताया कि दिनांक 14 नवंबर 2025 की रात 9 बजे से लेकर 15 नवंबर की सुबह 6 बजे के बीच ट्रांसफार्मर के भीतर लगी क्वायल को अज्ञात आरोपी चोरी कर ले गए। चोरी की गई क्वायल की अनुमानित कीमत करीब ₹20,000 बताई जा रही है।
एक बार फिर ग्रामीण अंचल में बिजली तंत्र को नुकसान पहुंचाने वाले गिरोह की सक्रियता को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने प्रार्थी के आवेदन पर से अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
बिजली विभाग ने भी घटना को लेकर उच्चाधिकारियों को सूचना भेजी है और मौके से चुराए गए ट्रांसफार्मर की तस्वीरें भी सबूत के रूप में संलग्न की गई हैं। ग्रामीणों के अनुसार रात के समय क्षेत्र में संदिग्ध आवाजाही देखी जाती है, जिससे चोरी के पीछे किसी संगठित गिरोह की आशंका जताई जा रही है।
स्थानीय लोगों में घटना को लेकर दहशत और नाराजगी दोनों देखी जा रही है, क्योंकि ट्रांसफार्मर चोरी होने से क्षेत्र में बिजली आपूर्ति भी बाधित हो गई है। अब पुलिस की जांच पर सबकी नजरें टिकी हैं कि ट्रांसफार्मर चोरों तक कानून कब और कैसे पहुंचता है।



