बसना : ग्राम दुर्गापाली में मितानिन दिवस मनाया गया — सेवा, सम्मान और प्रेरणा का अद्भुत संगम
संकर लहरे क़ी खबर :
बसना: ग्राम पंचायत दुर्गापाली में आज मितानिन दिवस हर्ष, उत्साह और सम्मान के वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक विधि-विधान के साथ हुई। ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती मौना पटेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं और उन्होंने सभी मितानिनों को श्रीफल व वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। यह सम्मान समारोह मितानिनों द्वारा वर्षों से किए जा रहे निस्वार्थ सेवाभाव और स्वास्थ्य क्षेत्र में उनके अमूल्य योगदान के प्रति आभार का प्रतीक रहा।
कार्यक्रम में पंचगण, ग्राम के वरिष्ठजन तथा सम्माननीय नागरिक भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। सभी ने कहा कि गर्भवती महिलाओं की देखभाल, टीकाकरण, कुपोषण उन्मूलन, स्वास्थ्य जागरूकता तथा ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं की कड़ी को मजबूत करने में मितानिनों की भूमिका अतुलनीय है।
ग्रामवासियों ने भी मितानिनों के प्रति सम्मान जाहिर करते हुए बताया कि मितानिनों की निरंतर सेवाओं से गाँव में स्वास्थ्य सुविधाओं के प्रति जागरूकता बढ़ी है और कई सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिले हैं। पूरे कार्यक्रम में सौहार्द, कृतज्ञता और प्रेरणा का वातावरण नजर आया, जिसने सभी के मन में मितानिनों के प्रति और अधिक सम्मान और गर्व की भावना भर दी।



