महासमुंद / पिथौरा सड़क हादसे में मौत — 38 दिन बाद खुला बड़ा राज़! आखिर कैसे हुआ था युवक का एक्सीडेंट?
महासमुंद / पिथौरा — मोटरसाइकिल से अपने दोस्त के साथ गांव जा रहे युवक ब्रिजलाल खड़िया (31 वर्ष) की मौत के मामले में आखिरकार बड़ा खुलासा हो गया है। शुरुआती दिनों में मामला सिर्फ एक साधारण हादसा माना जा रहा था, लेकिन मर्ग जांच रिपोर्ट के बाद सच्चाई सामने आई है।
मिली जानकारी के अनुसार 03 अक्टूबर 2025 दोपहर करीब 2:30 बजे मृतक ब्रिजलाल एवं उसका साथी पीलाराम खड़िया, मोटरसाइकिल HF Delux (OD 26 G 5852) से छोटेलोरम से सगरतोरा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान मुरई धोबा नाला पिथौरा के पास पीछे से तेज रफ्तार और लापरवाही से दौड़ रही प्लेटिना मोटरसाइकिल (CG 06 HA 4407) ने जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर में ब्रिजलाल को गंभीर चोटें आईं जबकि पीलाराम को हल्की चोट लगी। दोनों को तुरंत सीएचसी पिथौरा लाया गया, जहाँ से उन्हें रेफर किया गया। ब्रिजलाल को सोहम हॉस्पिटल महासमुंद में भर्ती किया गया, लेकिन इलाज के दौरान 05 अक्टूबर 2025 सुबह 06:56 बजे उसकी मौत हो गई।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉक्टर ने सिर में गंभीर चोट लगने से मौत होना पुष्टि किया है। जांच के दौरान गवाहों, परिजनों और पंचान की बयानबाजी में स्पष्ट हुआ कि प्लेटिना बाइक चालक की तेज व लापरवाह ड्राइविंग ही इस हादसे का कारण थी।
इसके बाद आरोपी वाहन चालक के विरुद्ध धारा 281, 125(ए), 106(1) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है। घटना के लगभग 38 दिन बाद पूरा सच सामने आने पर यह मामला फिर सुर्खियों में आ गया है।पुलिस सूत्रों के अनुसार, अब आगे गिरफ्तारी व वाहन जब्ती की कार्रवाई पर जोर दिया जा रहा है।



