सरायपाली।रात के अंधेरे में चल रहा ‘सीक्रेट शराब कारोबार’ बेनकाब — जोगी तालाब के पास घेराबंदी में आरोपी गिरफ्तार!
सरायपाली। गुप्त सूचना पर की गई तेज़ और सटीक कार्रवाई में पुलिस ने अवैध शराब कारोबार का भंडाफोड़ किया है। थाना सरायपाली में पदस्थ प्रधान आरक्षक के नेतृत्व में आज दिनांक 23 नवंबर 2025 को टीम गश्त एवं टाउन पेट्रोलिंग पर रवाना हुई थी कि तभी मुखबिर से खबर मिली कि पुराना भट्ठी रोड, जोगी तालाब के पास एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बिक्री हेतु रखे हुए है।
सूचना की पुष्टि पर जय स्तंभ चौक के पास मिले गवाह सुशील चौहान और रंजीत ओगरे को नोटिस देकर कार्रवाई में शामिल किया गया। इसके बाद पुलिस और गवाहों की मौजूदगी में बताये स्थान पर घेराबंदी की गई, जिसके दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति संदिग्ध गतिविधि करते दिखाई दिया। पकड़कर पूछताछ में उसने अपना नाम गुलाब जांगड़े (उम्र 29 वर्ष), साकिन नूनपानी थाना सरायपाली बताया।
पुलिस ने पहले उसकी और टीम की तलाशी ली जिसमें कोई संदेहास्पद वस्तु नहीं मिली, लेकिन बाद में उसकी सहमति पर कब्जे के सामान की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान 10 लीटर क्षमता वाले सफेद प्लास्टिक जरीकेन में भरी 03 लीटर अवैध देशी हाथ भट्टी महुआ शराब मिली, जिसकी कीमत लगभग ₹600 आंकी गई। शराब को गवाहों के सामने जब्त कर बरामदगी एवं लीटर पंचनामा तैयार किया गया।
आरोपी से वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने संबंधी धारा 94 BNSS नोटिस दिया गया, जिस पर वह दस्तावेज प्रस्तुत करने में असफल रहा। इसके बाद आरोपी का कृत्य धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पाए जाने पर उसे 12:20 बजे विधिवत गिरफ्तार किया गया।
हालांकि मामला जमानतीय होने से आरोपी द्वारा सक्षम जमानतदार पेश करने पर जमानत मुचलका पर रिहा कर दिया गया। जब्त शराब और दस्तावेजों सहित पुलिस पार्टी थाना वापस लौटी और आरोपी के विरुद्ध धारा 34(1) आबकारी एक्ट अंतर्गत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।



