खल्लारी/ओवरब्रिज पर मचा हड़कंप — तेज रफ्तार XUV ने आर्टिका कार को मारी सीधी टक्कर, बाल-बाल बचे सभी सवार!
खल्लारी/आरंग ग्राम बैहार थाना आरंग जिला रायपुर के रहने वाले युवक ने तेज रफ्तार वाहन के कारण हुए खौफनाक सड़क हादसे की शिकायत दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार वह ड्रायवरी का काम करता है और दिनांक 23 नवंबर 2025 को सुबह करीब 10 बजे अपने वाहन मालिक ललित साहू की आर्टिका कार क्रमांक CG 08 BA 8887 में पत्नी प्रीति साहू, साढ़ू धर्मेन्द्र साहू तथा दुलेश्वर साहू की पत्नी व बच्चों को लेकर मठपुरैना रायपुर से ओडिशा के प्रसिद्ध नरसिंगनाथ मंदिर दर्शन के लिए निकला था।
यात्रा शांतिपूर्वक चल रही थी, लेकिन दोपहर करीब 12:30 बजे NH-353 के हाड़ाबंद ओवरब्रिज में अचानक सस्पेंस भरा मोड़ आया।
बागबाहरा की ओर से आ रही महिन्द्रा XUV-700 कार क्रमांक CG 04 PU 3143 के चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए सामने से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आर्टिका कार का दाहिना आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
सबसे राहत की बात यह रही कि गाड़ी में बैठे सभी लोग सुरक्षित रहे और किसी को चोट नहीं आई। पीड़ित ने मामले की शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि उसकी रिपोर्ट को पढ़कर सुनाया गया जो उसके बताए अनुसार सही पाई गई।मामला धारा 281-BNS के तहत दर्ज किया गया है।



