महासमुंद/स्कूल के बाहर दहशत — युवक बड़ा चाकू लहराते मिला, पुलिस की घेराबंदी में गिरफ्तार
महासमुंद। आत्मानंद इंग्लिश मिडियम स्कूल तुमाडबरी रोड में रविवार दोपहर दहशत का माहौल बन गया, जब एक युवक बड़े चाकू को हाथ में लहराते हुए आमजन को डराने धमकाने लगा। घटना की जानकारी मिलते ही थाना महासमुंद पुलिस तुरंत सक्रिय हुई और घेराबंदी कर आरोपी को मौके से पकड़ लिया।
सूचना के अनुसार, 23 नवंबर 2025 को लगभग 1:50 बजे मुखबिर से सूचना मिली कि स्कूल के पास एक व्यक्ति हाथ में बड़ा चाकू लेकर “मार दूंगा” कहकर लोगों को आतंकित कर रहा है। सूचना पर म0 प्रधान आरक्षक उत्तरा दीवान हमराह स्टाफ आरक्षक रफीक रजवानी (300) और यादराम चक्रधारी (915) के साथ सरकारी बोलेरो वाहन क्रमांक CG 03 A 0178 से मौके पर पहुंचे।
जांच के दौरान गवाह हिरालाल कौशिक और नकुल सोनी को साथ लिया गया। तस्दीक में युवक की पहचान युगलकिशोर निर्मलकर पिता संतकुमार निर्मलकर उम्र 27 वर्ष, निवासी ग्राम बनसिवनी थाना व जिला महासमुंद के रूप में हुई, जो दाहिने हाथ में बड़ा चाकू लहराते हुए आमजन को आतंकित कर रहा था।
➡️ आरोपी को घेराबंदी कर औपचारिक अभिरक्षा में लिया गया।
तलाशी के दौरान उसके कब्जे से एक चाकू मिला जिसकी —
• कुल लंबाई : 16 इंच
• फल की लंबाई : 11 इंच
• चौड़ाई : 1½ इंच
• मुठ लंबाई : 5 इंच
• मुठ गोलाई : 3½ इंच
चाकू को मौके पर गवाहों के समक्ष जप्त कर सीलबंद किया गया। आरोपी आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत अप.क्र. 0/25 दर्ज कर थाना महासमुंद में वैधानिक कार्रवाई की। आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा हेतु जेल भेजा गया।



