महासमुंद/गौरा चौरा में देर रात खूनी झड़प! रोकने गया युवक… ईंट से वार, आंख के पास गंभीर चोट
महासमुंद। शहर के गौरा चौरा क्षेत्र में रविवार रात विवाद को शांत कराने पहुंचे युवक पर जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया है। घटना रात करीब 7:30 बजे कुम्हारपारा में हुई।
मिली जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 22 श्रीराम कॉलोनी निवासी युवक, जो 12वीं तक शिक्षित है और ट्रांसपोर्टिंग का काम करता है, रात के समय अपने घर लौटते समय गौरा चौरा के पास कुछ लोगों को आपसी लड़ाई-झगड़ा व गाली-गलौज करते देख वहां पहुंचा। युवक ने विवाद कर रहे लोगों को गाली-गलौज बंद करने की समझाइश दी।
इस पर सागर, साहिल और सोनू यादव नाम के तीन युवकों ने एकराय होकर “तु कौन होता है मना करने वाला” कहते हुए युवक के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी और मारपीट पर उतर आए। मारपीट के दौरान सोनू यादव ने पास में पड़ी ईंट उठाकर पीड़ित के दाहिने आंख के पास जोरदार वार कर दिया, जिससे उसे गंभीर चोट आई।
आरोपियों ने पीड़ित को जान से मारने की धमकी भी दी। घटना को मौके पर मौजूद पुरुषोत्तम साहू एवं दिलीप साहू ने देखा और बीच-बचाव कर घायल को बचाया। पीड़ित ने थाने पहुंचकर पूरे मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुट गई है।



