पिथौरा : करोडो रु गबन के मामले सरपंच के ऊपर प्रकरण दर्ज सचिव निलंबित , धारा 92 के तहत…………
*पिथौरा।* जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत डोंगरीपाली में 1,39,26,093 रुपये के वित्तीय अनियमितता मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। जिला पंचायत सीईओ ने ग्राम पंचायत सचिव हजारी लाल कैवर्त को निलंबित कर दिया है तथा पूर्व सरपंच अहिल्या बरिहा से 1,39,26,093 रुपये की वसूली के लिए छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम की धारा 92 के तहत वसूली प्रकरण दर्ज करने हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, पिथौरा को आदेशित किया गया है।
जांच में सामने आया है कि यह पूरी राशि एक फर्जी फर्म ‘साहू इंटरप्राइजेज’ को भुगतान की गई थी, जबकि यह फर्म कहीं भी संचालित नहीं पाई गई। भुगतान के बाद पंचायत के पास कोई भी प्रमाणक/बिल-वाउचर उपलब्ध नहीं है। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि गाँव में कोई कार्य भी नहीं कराया गया, फिर भी करोड़ों रुपये का भुगतान कर दिया गया।
वही शिकायत कर्ता एम. डी. सागर ने बताया कि, ग्राम पंचायत डोंगरीपाली की वर्तमान सरपंच किरण साहू, पति दुलीकेशन साहू के विरुद्ध भी छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम की धारा 40 के तहत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, पिथौरा में प्रकरण दर्ज हो गया है।
गौरतलब है कि इससे पहले ग्राम पंचायत के सचिव हजारी लाल कैवर्त के खिलाफ भी आर्थिक अनियमितताओं के चलते निलंबन की कार्रवाई की जा चुकी है।
दोनों मामलों की जड़ एक ही है— “साहू इंटरप्राइजेज को किया गया फर्जी भुगतान।” आपको बता दें कि साहू इंटरप्राइजेज के संचालक कोई और नहीं बल्कि ग्राम पंचायत डोंगरीपाली के वर्तमान सरपंच किरण साहू के पति दुलीकेशन साहू ही हैं,
आगे शिकायत कर्ता अमितेष बरिहा ने भी बताया कि साहू इंटरप्राइजेज के नाम से कई बार जांच अधिकारी आये, लेकिन पंचायत से दुलीकेशन साहू नदारद रहे, जांच से इधर उधर भागते फिर रहा है,
आगे ग्राम पंचायत टेका (सुंदरगढ़) के निवासी मनबोध कोडाकू ने बताया कि, मेरे नाम की जमीन ग्राम पंचायत डोंगरीपाली, तह. पिथौरा, प.ह.न. 09 में स्थित भूमि खसरा न. 425/1 रकबा 1.3700 हे. मेरे नाम से राजस्व रिकार्ड में दर्ज है, लेकिन अपने आप को भाजपा का नेता कहने वाला दुलीकेशन साहू के द्वारा हमारे जमीन को हड़पने की कोशिश किया जा रहा है और ग्राम पंचायत डोंगरीपाली के सरपंच किरण साहू, पति दुलीकेशन साहू द्वारा, मुझे जाति सूचक गाली दिया, जिसे महेश कर्ष और सीताराम साहू देखे सुने हैं,
अब सबकी नजर साहू इंटरप्राइजेज पर टिकी है, अगर जल्द ही साहू इंटरप्राइजेज के संचालक दुलीकेशन साहू पर कोई कार्यवाही नही किया जाता, तो ग्राम पंचायत डोंगरीपाली के ग्रामीण द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा,


