बसना मानसिक रोगों के इलाज के लिए विशेषज्ञ डॉक्टर बी. त्रिवेदी होंगे उपलब्ध अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में 27 नवंबर को परामर्श शिविर
बसना मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े रोगों के इलाज और जागरूकता के उद्देश्य से शहर के Agarwal Nursing Home Multispecialty Center में मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ. बी. त्रिवेदी (M.B.B.S., DNB – मनोचिकित्सक एवं व्यसनमुक्ति विशेषज्ञ) 27 नवंबर 2025, दिन गुरुवार को मरीजों का इलाज करेंगे।
डॉक्टर शाम 6 बजे से रात 7 बजे तक अस्पताल में उपस्थित रहेंगे। अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि मरीजों को परामर्श के लिए पूर्व पंजीयन अनिवार्य किया गया है।
मानसिक बीमारियों के प्रमुख लक्षण:
घबराहट, बेचेनी, तनाव, अनिद्रा
एक ही विचार बार-बार मन में आना
डिप्रेशन, फोबिया, अधिक चिड़चिड़ापन
किसी भी कार्य में मन न लगना
अकेले में डर लगना, भीड़ में घबराहट
याददाश्त की समस्या, भ्रम, असामान्य व्यवहार
इसके साथ-साथ शराब, सिगरेट, तंबाकू, गांजा, नशे की अन्य आदतों और व्यसन छोड़ने की समस्या से जूझ रहे मरीज भी विशेषज्ञ से परामर्श ले सकेंगे।
अस्पताल ने बताया: मानसिक रोगों को नजरअंदाज करना आगे चलकर गंभीर स्थिति बना सकता है। सही समय पर पहचान और उपचार से व्यक्ति सामान्य जीवन जी सकता है।
📞 अधिक जानकारी एवं पंजीयन के लिए संपर्क: 77708-68473 | 84618-11000

