बसना : संविधान दिवस पर बसना नगर पंचायत में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
बसना, 26 नवम्बर।
भारत के संविधान दिवस के अवसर पर बसना नगर पंचायत में सोमवार को विभिन्न जागरूकता और जनहित कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम राज्य शहरी विकास अभिकरण एवं राष्ट्रीय आजीविका मिशन के निर्देश पर आयोजित किए गए, जिसमें स्व सहायता समूह (SHG) की महिलाओं, अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत संविधान की प्रस्तावना के सामूहिक वाचन से हुई, जिसमें उपस्थित सभी लोगों ने समानता, स्वतंत्रता, न्याय और बंधुत्व के मूल्यों को आत्मसात करते हुए शपथ ली। महिलाओं ने संविधान में दिए गए मौलिक अधिकारों और कर्तव्यों पर चर्चा की और समाज में समानता एवं न्याय की भावना को मजबूत करने का संकल्प लिया।
इसके तहत ‘हमारा संविधान’ पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें डॉ. भीमराव अंबेडकर के योगदान, संविधान निर्माण और लोकतांत्रिक मूल्यों पर आधारित प्रश्न पूछे गए। प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए संविधान के बारे में अपनी समझ को और मजबूत किया।
कार्यक्रम के अगले चरण में सामुदायिक आउटरीच गतिविधियाँ आयोजित की गईं, संविधान आधारित नारों का प्रदर्शन शामिल था। इन गतिविधियों के माध्यम से जनता को संवैधानिक अधिकारों एवं कर्तव्यों की जानकारी दी गई।
नगर पंचायत अधिकारी ने बताया कि संविधान दिवस सिर्फ उत्सव नहीं, बल्कि एक महत्वपूर्ण अवसर है जो नागरिकों को अपने अधिकारों के साथ कर्तव्यों की याद दिलाता है। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम भविष्य में भी आयोजित कर जागरूकता बढ़ाई जाएगी।
कार्यक्रम का समापन “हम सब संविधान के आदर्शों पर चलने और जिम्मेदार नागरिक बनने” की सामूहिक प्रतिज्ञा के साथ किया गया।


