महासमुंद/ट्रैक्टर चालक की दर्दनाक मौत — तेज रफ्तार टाटा आईचर ने छीनी युवा की जिंदगी, जांच शुरू
महासमुंद। देर रात हुई सड़क दुर्घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। घटना में 21 वर्षीय युवक धनंजय मिरी, निवासी खट्टी, की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक अपने ट्रैक्टर में गिट्टी लोड कर पर्ची बनाकर लौट रहा था, तभी पीछे से आ रहे टाटा आईचर 1109 क्रमांक CG 06 GG 3286 के चालक ने वाहन को तेजी और लापरवाहीपूर्वक पीछे करते हुए उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी गंभीर थी कि धनंजय को सिर और पैर में गंभीर चोटें आईं। घटना के बाद उसे 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल महासमुंद ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की जांच शुरू, आरोपी चालक पर अपराध दर्ज
सिटी कोतवाली पुलिस ने मृतक की रिपोर्ट और घटना स्थल जांच के आधार पर आरोपी वाहन चालक के खिलाफ धारा 281, 125(ए), 106(1) BNS के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। इस दुर्घटना को लेकर मर्ग क्रमांक 188/2025 धारा 194 BNSS दर्ज किया गया है।
अस्पताल से मिली मौत की पुष्टि सूचक दुर्गेश साहू, वार्ड बॉय, जिला अस्पताल महासमुंद द्वारा थाना में प्रस्तुत अस्पताली मेमो में मृतक धनंजय मिरी की मौत की पुष्टि की गई है। डॉ. एल.एस. प्रसाद, सरकारी चिकित्सा महाविद्यालय महासमुंद ने मृतक को मृत अवस्था में होने की जानकारी दी। शव को पंचनामा कार्रवाई के बाद पीएम हेतु चीरघर भेजा गया।
प्रशासन सतर्क — एसडीएम को भेजी गई जानकारी पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया के तहत घटना की जानकारी एसडीएम महासमुंद को भेज दी है। वहीं मृतक परिवार और ग्रामीणों में घटना को लेकर शोक और आक्रोश दोनों का माहौल है। सवाल अब भी बाकी… क्या लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ या चालक नशे में था? क्या भारी वाहनों पर निगरानी में कमी ऐसी घटनाओं को जन्म दे रही है?
जिम्मेदारी किसकी — सिस्टम या चालक की लापरवाही?
इन सवालों ने हादसे को और ज्यादा संवेदनशील और सस्पेंस से भर दिया है। पुलिस जांच जारी है, और आगे आने वाले तथ्य मामले में नया मोड़ ला सकते हैं।



