सरायपाली में दर्दनाक हादसा — रात में नास्ता लेकर लौट रहे युवक को हाईवा ने मारी टक्कर, गंभीर हालत
सरायपाली।वार्ड क्रमांक 12 उडियापारा निवासी विकास गुप्ता (युवा सब्जी विक्रेता का पुत्र) बीती रात सड़क हादसे का शिकार हो गया। मिली जानकारी के अनुसार विकास अपने बजाज पल्सर मोटरसाइकिल क्रमांक CG 24 J 7981 से झिलमिला चौक में नास्ता करने गया था। रात करीब 9:10 बजे वह घर लौट रहा था।
इसी दौरान सरायपाली के नए मंडी के सामने सागर स्टेट के पास उसके आगे चल रहे हाईवा ट्रक क्रमांक CG 06 HV 6089 के चालक ने बिना किसी सांकेतिक संकेत के अचानक तेज रफ्तार में दाईं ओर मोड़ लिया। ट्रक के अचानक मोड़ने से विकास की मोटरसाइकिल सीधे ट्रक के आगे जा टकराई।
हादसा इतना जोरदार था कि युवक के बाएं पैर, सिर, दोनों हाथ-पैर में गंभीर चोटें आईं, वहीं मोटरसाइकिल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल घायल युवक को निजी वाहन से सीएचसी सरायपाली पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर होने पर उसे भिलाई रेफर कर दिया।
परिजन के अनुसार यह घटना ट्रक चालक की लापरवाही और असावधानी के कारण हुई है। पीड़ित के पिता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
➡ स्थानीय लोगों ने भारी वाहनों के अनियंत्रित संचालन पर नाराजगी जताई और कार्रवाई की मांग की है।



