पिथौरा/ रात में मौत की टक्कर! अज्ञात वाहन ने छीनी ज़िंदगी, पुलिस जांच में जुटी
थाना पिथौरा क्षेत्र में तेज रफ्तार और लापरवाही ने एक परिवार की खुशियां छीन लीं। मंगलवार की शाम हुए सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसके साथ बैठा साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा इतना अचानक और रहस्यमय था कि अब पुलिस आरोपी वाहन और उसके चालक की तलाश में जुट गई है।
मामला थाना पिथौरा के मर्ग क्रमांक 73/2025 धारा 194 बीएनएसएस से संबंधित है। जांच के दौरान पता चला कि मृतक अनित कुमार यादव पिता नंदा यादव उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम कौडिया अपने दोस्त हर्ष ठाकुर (15 वर्ष) के साथ मोटरसाइकिल पैशन प्रो CG 06 GU 6474 से ग्राम मेमरा जा रहा था। जब वे ग्राम टेका शिवा आईटीआई के पास पहुंचे, तभी पीछे से आए एक अज्ञात वाहन ने तेज रफ्तार एवं लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अनित को गंभीर सिर एवं आंतरिक चोटें आईं और उसे सीएचसी पिथौरा पहुंचने से पहले ही मृत घोषित कर दिया गया। वहीं पीछे बैठे हर्ष ठाकुर को गंभीर चोटें आईं, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु रेफर किया गया है।सीएचसी से प्राप्त अस्पताली मेमो के आधार पर थाना पिथौरा में मर्ग दर्ज कर शव पंचनामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई। पंचों एवं परिजनों के बयान दर्ज किए गए।
जांच में यह स्पष्ट हुआ कि दुर्घटना अज्ञात वाहन की लापरवाही के कारण हुई है। जिसके आधार पर अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध धारा 281, 125(A), 106(1) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। सूचना की प्रतिलिपि एसडीएम पिथौरा को भी भेजी गई है। पुलिस अब घटनास्थल और आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी फुटेज, वाहनों के निशान और चश्मदीदों की तलाश कर रही है।
मृतक का विवरण नाम: अनित कुमार यादव उम्र: 26 वर्ष पता: ग्राम कौडिया, थाना पिथौरा घटना का समय: 02 दिसंबर 2025, शाम 6:50 बजे स्थान: ग्राम टेका शिवा आईटीआई के पास → सीएचसी पिथौरा सूचना समय: रात 8:30 बजे
पुलिस ने अपील की है—यदि किसी के पास घटना से संबंधित कोई जानकारी, वाहन नंबर, सीसीटीवी फुटेज या प्रत्यक्षदर्शी जानकारी हो, तो तुरंत थाना पिथौरा से संपर्क करें।
रिपोर्ट: थाना पिथौरा, जिला महासमुंद



