सरायपाली शासकीय प्राथमिक शाला परेवापाली में नेवता भोज
सरायपाली/शासन के निर्देशानुसार बच्चों को स्वादिष्ट एवं पौष्टिक भोजन देने के लिए नेवता भोज का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत विकासखंड शिक्षा अधिकारी टी. सी. पटेल एवं बीआरसीसी देवानंद नायक के मार्गदर्शन में शासकीय प्राथमिक शाला परेवापाली में नेवता भोज का आयोजन किया गया। पालक जगन्नाथ नाग धर्मपत्नी संयुक्ता नाग द्वारा अपने सुपुत्र गुलशन नाग के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर स्कूल के बच्चों को नेवता भोज दिया गया। नेवता भोज में खीर, पुड़ी,जलेबी,बून्दी और केला दिया गया। बच्चों ने स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया और बहुत प्रसन्न हुए। विद्यालय के प्रधान पाठक रेवती पटेल ने कहा कि नेवता भोज का यह कार्यक्रम बहुत ही अच्छा है, इस प्रकार के कार्यक्रम से शाला और समुदाय में आपसी सहयोग और भावनात्मक विकास में वृद्धि के साथ आपसी संबंधों को मजबूती प्रदान करती है। शाला परिवार ने नेवता भोज के लिए नाग परिवार का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में प्रधान पाठक रेवती पटेल,सहायक शिक्षक सत्या शर्मा,रसोईया और बच्चे उपस्थित थे।



