बसना : सरकारी बोर्ड को बम से उड़ाया, वीडियो वायरल – कार्रवाई की मांग तेज
बसना। मुख्य स्थल पर लगाया गया “हमर बसना” नामक स्वागत बोर्ड बीती रात असामाजिक तत्वों द्वारा फटाका बम से उड़ाए जाने की घटना सामने आई है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, देर रात कुछ युवकों ने पटाखा बम लगाकर बोर्ड को नुकसान पहुंचाया और इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में नाराज़गी है तथा इसे क्षेत्र की पहचान और सम्मान से जोड़कर देखा जा रहा है।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यह कृत्य सोच-समझकर किया गया है और इसमें शामिल व्यक्तियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। वहीं कुछ लोगों ने इसे क्षेत्र की छवि खराब करने वाला कदम बताया है।
सूत्रों के अनुसार, पुलिस वीडियो और घटनास्थल के आधार पर जांच कर रही है और जिम्मेदार व्यक्तियों की पहचान की प्रक्रिया जारी है।
स्थानीय लोगों की मांग:आरोपियों की जल्द पहचान कठोर कानूनी कार्रवाई बोर्ड का पुनः निर्माणघटना के बाद क्षेत्र में सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं। पुलिस द्वारा आधिकारिक बयान जल्द जारी होने की संभावना है।



