पिथौरा ब्रेकिंग मिस्ट्री: शादी में खुशियाँ, घर में खामोशी… और उसी बीच गायब हुए 1 करोड़ के जेवर– आखिर कौन था मौके पर?
पिथौरा। शादी की धूम, रिश्तेदारों की भीड़, घर में ताले और बाहर सन्नाटा—इसी दौरान एक ऐसी चोरी हुई जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। जानकारी के मुताबिक, नगर के एक प्रतिष्ठित परिवार के सभी सदस्य एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे, और इसी बीच पहले से मौके की ताक में बैठे चोरों ने घर में धावा बोल दिया।
सूत्रों के अनुसार चोर घर का मुख्य ताला तोड़कर अंदर घुसे और बेडरूम में रखे अलमारी व लॉकर को तोड़ते हुए करीब 25 लाख रुपए नगद और लगभग 1 करोड़ रुपए के सोने-चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए।
परिवार के लौटने पर घटना की जानकारी मिली, जिसके बाद घर में चीख-पुकार मच गई। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर डॉग स्क्वाड और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की सहायता से जांच शुरू कर दी है। घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
पुलिस का अनुमान है कि चोरी की घटना सुनियोजित है और चोर पहले से घर की गतिविधियों पर नजर रखे हुए थे। स्थानीय लोगों में इस घटना के बाद दहशत है और लोग सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं।
पुलिस का बयान:“वारदात गंभीर है, टीम गठित कर दी गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।”



