बसना/ रसोड़ा सरस्वती शिशु मंदिर में सप्त शक्ति संगम मातृशक्ति का सम्मान, नारी सशक्तिकरण का दिया गया संदेश

बसना/रसोड़ा सरस्वती शिशु मंदिर रसोड़ा में बुधवार को अखिल भारतीय विद्या भारती शिक्षा संस्थान की योजना के अंतर्गत सप्त शक्ति संगम एवं मातृ सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मातृशक्तियों की सहभागिता देखने को मिली।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि स्वर्गीय राजा वीरेंद्र बहादुर सिंह शासकीय महाविद्यालय सरायपाली की प्राचार्य श्रीमती संध्या भोई रहीं, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में लतादादर की प्रभारी प्राचार्य श्रीमती यमुना पांडे उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती अनुपमा साहू ने की तथा संयोजन का दायित्व श्रीमती आशिका प्रधान ने निभाया।
मुख्य अतिथि श्रीमती संध्या भोई ने सप्त शक्ति संगम के अंतर्गत मातृशक्तियों को संबोधित करते हुए कुटुंब प्रबोधन और संस्कार निर्माण पर विस्तार से अपने विचार रखे। वहीं विशिष्ट अतिथि श्रीमती यमुना पांडे ने वर्तमान समय में महिलाओं की भूमिका, सामाजिक सहभागिता और आत्मनिर्भरता पर प्रकाश डालते हुए मातृशक्तियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम के दौरान माताओं के मनोरंजन हेतु विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
संयुक्त परिवार की उत्कृष्ट मिसाल प्रस्तुत करने पर रसोड़ा ग्राम की श्रीमती सविता मेहर को शॉल एवं श्रीफल भेंट कर विद्यालय परिवार की ओर से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर लगभग 165 माताओं की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम सौहार्द, संस्कार और सामाजिक चेतना का सशक्त संदेश देकर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।



