श्रीश्याम हॉस्पिटल में 25 जनवरी को भंवरपुर में लगेगा हृदय रोग परामर्श शिविर, प्रसिद्ध कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. जोगेश विशनदासानी करेंगे जांच
भंवरपुर।श्री मेडिशाइन हॉस्पिटल रायपुर के तत्वावधान में 25 जनवरी 2026 रविवार को भंवरपुर स्थित श्रीश्याम हॉस्पिटल, सरायपाली रोड में विशेष हृदय रोग परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगा।
इस शिविर में एमडी, डीएम (इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट) डॉ. जोगेश विशनदासानी द्वारा मरीजों की जांच एवं परामर्श दिया जाएगा। शिविर में सीने में दर्द, घबराहट, सांस फूलना, तेज धड़कन, चक्कर, बेहोशी, शरीर का नीला पड़ना सहित हृदय संबंधी सभी समस्याओं का परामर्श मिलेगा।
डॉ. जोगेश एंजियोप्लास्टी, एंजियोग्राफी, ईकोकार्डियोग्राफी, पेसमेकर, आईसीडी, डिवाइस क्लोजर एवं एब्लेशन जैसी आधुनिक हृदय चिकित्सा सेवाओं में विशेषज्ञ हैं।
शिविर का उद्देश्य ग्रामीण व अर्धशहरी क्षेत्र के लोगों को उन्नत हृदय चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है, ताकि समय रहते हृदय रोगों की पहचान कर उचित इलाज किया जा सके।
शिविर में परामर्श हेतु मरीज 7987338783 एवं 7772056711 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
श्री मेडिशाइन हॉस्पिटल न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर (छ.ग.) द्वारा यह शिविर आयोजित किया जा रहा है, जो एनएबीएच प्री-एक्रेडिटेड एवं क्यूसीआई प्रमाणित संस्था है।


