किड्स एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन इंग्लिश मीडियम स्कूल बंसुला से डोमेंद्र का नवोदय में चयन
बसना -किड्स एजुकेशन इंस्टीट्यूशन इंग्लिश मीडियम स्कूल बसुला के छात्र डोमेंद्र दीवान का जवाहर नवोदय विद्यालय मे चयन हुआ है।
बता दें कि जिला महासमुंद से 80 छात्रों का चयन हुआ है जिसमें विकासखंड बसना से 16 बच्चों का चयन हुआ है। किड्स एजुकेशन इंस्टीट्यूशन इंग्लिश मीडियम स्कूल बंसुला बसना के डोमेंद्र दीवान का जवाहर नवोदय विद्यालय मे चयन हुआ है । इस उपलब्धि पर स्कूल संचालक नीलू दास, प्राचार्य भगवती जगत, सहायक प्राचार्य नंदनी प्रधान, उषा बिसी , हसीना बेगम बासमती जगत, गीतांजलि तिवारी, भारती चौहान सहित शिक्षकों एवं पालको ने हर्ष व्यक्त किया है।
