राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस भारत के कोने-कोने में मनाया जा रहा है। वर्तमान युग में लोगों के जीवन जीने की ख्वाहिश को चार चाँद लगाने वाले एवं आज के समय मे धरती के भगवान कहे जाने वाले चिकित्सक या डाक्टर ही वह करिश्माई युग पुरुष हैं..जिनके हाथों में उपर वाले ने नेमत बख्शी है। दर्द और तकलीफ मे, जीवन के पल को बीमारी से जूझते, जीवन से तंग आकर इंसान जहाँ मर जाने की सोचता है..वहाँ डाक्टर्स उस आदमी को मेडिकल साइंस की बदौलत नया जीवन देता है। बीमार ग्रस्त जीवन के तकलीफो से संघर्ष करता इंसान, डाक्टर के करामात की वजह से इंसान की जीवन जीने की ख्वाहिश जाग जाती है।
हमारे भारत की चिकित्सा पद्धति सदा ही उच्च कोटि का रहा है। भारत भूमि के आदि शल्य चिकित्सक रिषि सुश्रुत आदि विश्व के सबसे पहले शल्य चिकित्सक हुए हैं । जिनके आविष्कार और योगदान से चिकित्सा जगत मे निराशा रूपी अंधकार में आशा की किरण के साथ चिकित्सा जगत प्रकाशमय हुआ।
आधुनिक युग के आते आते मेडिकल साइंस ने इतनी तरक्की की है कि, साइंस की बदौलत मरते हुए इंसान को चिकित्सक जीवन प्रदान कर रहा है।
यदि हम पिछले शदी की बात करें तो, अनन्य प्रकार के महामारी और बीमारियों ने विश्व मे ताण्डी मचा दिया था। महामारी आने से पूरे गांव के गांव महामारी की चपेट में काल कवलित हो जाते थे। मृत्यू दर आज की अपेक्षा 89%अधिक थी।
समय ने करवट लिया और मेडिकल साइंस की नित नये रिसर्च ने धरती को मानो स्वर्ग बना दिया । आयुर्वेद के अलावा एलोपैथी चिकित्सा पद्धति ने नई क्रांतिकारी परिवर्तन के साथ वर्तमान युग की मानो बीडा उठा लिया । चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में बी.सी.राय की याद में 1 जुलाई को हर साल चिकित्सक दिवस मनाया जाता है ।

अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में 1 जुलाई 2023 को बड़ी धूमधाम से डॉक्टर दिवस मनाया गया। अग्रवाल नर्सिंग होम बसना के लिए यह क्षण दोहरी खुशियों की खुशबूओ से महकने जैसा था। एक तरफ राष्ट्रीय चिकित्सा दिवस था,,और दूसरे तरफ अग्रवाल मल्टी स्पेशलिटी हास्पीटल बसना के संचालक डा.एन.के.अग्रवाल को इस दिन “चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में मध्य भारत का सबसे बडा अवार्ड-धनवंतरि सम्मान 2023 से IBC-24 के मंच पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिलदेव जी के करकमलों से अवार्ड मिला”..जिसमे डा.एन .के. अग्रवाल ,डा.रीता अग्रवाल, डा.अमित अग्रवाल, डा.अभिषेक अग्रवाल, डा.भारती अग्रवाल ,डा.खुशबू अग्रवाल ने इस उपलब्धि को अनहद प्रसन्नता के साथ प्राप्त किये ।

इतिहास गवाह है ; अग्रवाल मल्टी स्पेशलिटी हास्पीटल बसना और बसना क्षेत्र के लोगों और महासमुन्द जिला के रहवासियों के लिए यह अविस्मरणीय क्षणों में था। जैसे टी .व्ही .और मीडिया में समाचार आया अग्रवाल परिवार को बधाईयां देने वालोँ कि तान्ता लग गया । इसी प्रफुल्लित वातावरण मे सारे स्टाफ ने अग्रवाल नर्सिंग होम बसना के सभी डॉक्टरों के साथ चिकित्सक दिवस मनाया… सबसे पहले केक काटकर कार्यक्रम की शुरुआत किया गया । इसके बाद डॉक्टरों द्वारा आशीर्वाद वचन के रूप में ज्ञान मिला.. डॉक्टरों के सम्मान में पूरे स्टाफ द्वारा उपहार भी डॉक्टरों को भेंट किया गया। डॉक्टर एन.के. अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि ,स्टाफ के बिना डॉक्टर कुछ भी नहीं होता और पूरे स्टाफ का धन्यवाद किया । इसी कड़ी में डॉ. अमित अग्रवाल व नवीन साव द्वारा सुंदर गीत सुनाया गया.. इस पूरे कार्यक्रम में स्टॉप और डॉक्टरों के बीच अद्भुत प्रेम का नजारा देखने को मिला।




