सरायपाली -/अभय कृष्ण पाल जिसने नेशनल पावर लिफ्टिंग चैंपियन में 490 के जी ले कर छत्तीसगढ़ राज्य प्रतियोगिता में अपनी जीत दर्ज कर छत्तीसगढ़ प्रदेश सहित सरायपाली अंचल का मान बढ़ाया है
छत्तीसगढ़ हेमन्त वैष्णव

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के सरायपाली निवासी अमिताभ पॉल के सुपुत्र अभय कृष्ण पाल का चयन नेशनल पावर लिफ्टिंग चैंपियन शिप में सब जूनियर स्कॉट, बेंच प्रेस, डेडलिफ्ट में सिलीगुड़ी वेस्ट बंगाल के लिए हुआ, अभय कृष्ण पाल ने बॉडी वेट 110 के जी में स्कॉट 170के जी, बेंच प्रेस 120के जी, डेड लिफ्ट 200के जी में टोटल 490 के जी ले कर छत्तीसगढ़ राज्य प्रतियोगिता में अपनी जीत दर्ज कर छत्तीसगढ़ प्रदेश सहित सरायपाली अंचल का मान बढ़ाया है,

पॉवर लिफ्टिंग एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के तत्वाधान में आयोजित प्रतियोगिता जो की एफिलिएटेड यूनिट है वर्ल्ड पावर लिफ्टिंग इंडिया का ,रिकोग्नाइज्ड द्वारा वर्ल्ड पावर लिफ्टिंग से आयोजन दुर्ग जिला में हुआ। उनके चाहने वाले लगतार सोसल मीडिया में उनको सुभ कामनाये का संदेश दे रहे है ।




