Friday, August 1, 2025
छत्तीसगढ़एडवांस सर्जिकल सेंटर के रूप मे विकसित अग्रवाल नर्सिंग होम बसना अब...

एडवांस सर्जिकल सेंटर के रूप मे विकसित अग्रवाल नर्सिंग होम बसना अब कास्मेटिक एवं प्लास्टिक सर्जरी के नाम से भी प्रख्यात होने लगा है।

एडवांस सर्जिकल सेंटर के रूप मे विकसित अग्रवाल नर्सिंग होम बसना अब कास्मेटिक एवं प्लास्टिक सर्जरी के नाम से भी प्रख्यात होने लगा है।

WhatsApp Image 2025-08-01 at 10.11.16_1ce91489
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.59.00_240c1c96
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.57.31_1609a3ec

आज के नये दौर एवं इस युग की बहुप्रतिक्षित माँग तथा जरूरतों मे सुमार है, प्लास्टिक एवं कास्मेटिक सर्जरी।
समय की माँग को देखते हुये अग्रवाल नर्सिंग होम बसना मे भी अन्य सर्जरी के साथ-साथ कास्मेटिक एवं प्लास्टिक सर्जरी की शुरुवात की गयी है।

डॉ यतीन्द्र देवांगन जो कि प्रदेश के प्रख्यात एवं 10 वर्षों से अधिक अनुभवी कॉस्मेटिक एंड प्लास्टिक सर्जन है, जिन्होंने अपने बसना प्रवास में जटिलबीमारियों का प्लास्टिक सर्जरी कर अब तक 6 मरीजों को राहत पहुंचाई है। जिसमें एवी फिस्टुला बनाना शामिल है|

जिन मरीजों को लगातार डायलिसिस की जरूरत पड़ती है, उनके हाथ में शिरा एवं धमनी को जोड़कर फिस्टुला बनाया जाता है यह ऑपरेशन बहुत जटिलता एवं जोखिम से भरा होता है, इस ऑपरेशन से मरीज को बार-बार दर्द से बचाया जा रहा है। इस चिकित्सा पद्धति से लोगों की जीने की आस जगी है,
पर AV फिसचुला बनाने वाले एक्सपर्ट एवं विशेषज्ञ सर्जन ही होते हैं। और इन ऑपेरशन में विशेष माइक्रोस्कोप की आवश्यकता पड़ती है जिससे बहोत ही सुक्ष्म नसों को देख कर माइक्रो सर्जरी की जाती है,ऑपरेशन के दौरान या पश्चात अत्याधिक रक्त स्त्राव की संभावना बनी रहती है, चुकी हाथ की प्रमुख नसों को काट कर आपस मे जोड़ा जाता है।
चेहरे की चोट, जबड़े का फ्रेक्चर, पुराने व नए घाव की सर्जरी , जन्मजात विकार ( कटे होंठ, तालु, जुड़ी हुई उँगलियाँ),चेहरे की विकृति,फैट फिलिंग,डिंपल बनाना,हेयर ट्रांसप्लांट एवं पीआरपी थेरेपी,चोट से कटे अंगों, निकली चमड़ी या माँस को फिर से लगाना (स्किन ग्राफ्टिंग),पलकों की कॉस्मेटिक सर्जरी,कान या नाक के छेद को कम या बंद करना,मोटापे या पुरुषों के बड़े स्तनों को लिपोसक्शन सर्जरी द्वारा छोटा करना,
कम या अधिक विकसित स्तनों,जनानंगों की सर्जरी एवं अन्य सौन्दर्य से सम्बंधित सभी आपरेशन बसना में उपलब्ध है|

 

विगत दिनो अग्रवाल नर्सिंग होम बसना मे ऐसे ही जटिल आपरेशन कर लोगों का सफलता पूर्वक ईलाज किया गया । जिनमें एक 17 साल की लड़की थी.. और 2 मरीज लगभग 60 से 70 वर्ष की उम्र के थे… एक बच्चा 10 साल का था, जिसे दुर्घटना में पैर में गंभीर चोट आयी थी, हड्डी के उपर का मांस एवं चमड़ी पूरी तरह निकल गयी थी ,जिनका जटिल सर्जरी द्वारा अन्य स्थानों से चमड़ी लगाकर सफल प्लास्टिक सर्जरी किया गया ।

प्रदेश के प्रख्यात प्लास्टिक सर्जन डॉक्टर यतीन्द्र देवांगन हर माह अग्रवाल नर्सिंग होम बसना आकर अंचलवासियों को अपनी सेवा दे रहे हैं।
दुर्लभ सर्जरी के साथ ही अब कॉस्मेटिक एवं प्लास्टिक सर्जरी की सुविधा बसना मे हो जाने से आज के नये दौर की अत्याधुनिक सर्जरी बहुत बडी खुशखबरी है। घर से परदेश जाकर ईलाज कराने वालों को अब बसना मे ही घर के माहौल मे यह सुविधा बेहतर ढंग से मिल पायेगा । अंग-भंग,बेडौल शरीर के साथ, कुरूपता के नाम से खौफ खाने वाले..मजबूरी में जीने वाले लोग अब राहत की साँस ले रहे हैं ।

spot_img
spot_img
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.58.59_16c64a20
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.58.59_3be423df
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.59.00_bcc6eb55
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.59.01_9614af11
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.59.00_94b98c37
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.59.01_6e96dcfe
RECENT POSTS

बलौदाबाजार / समाधान सेल की बड़ी कार्रवाई: भाटापारा में 11 जुआरी रंगे हाथ गिरफ्तार, नकदी व मोबाइल जब्त

बलौदाबाजार / समाधान सेल की बड़ी कार्रवाई: भाटापारा में 11 जुआरी रंगे हाथ गिरफ्तार, नकदी व मोबाइल जब्त भाटापारा छत्तीसगढ़ पुलिस की समाधान सेल को...

हेल्थ प्लस