बसना -/ 8 दिनों मध्यान भोजन के बजाय खिला रहे है बड़ा समोसा और मिक्चर ये है कई लाख रु पेयलज के नाम से भुगतान करने वाला ग्राम पंचायत क्या यही हक्कीत है विकास का जहां स्कूल को पानी तक नसीब नही हो रहा है ?
हेमन्त वैष्णव
महासमुंद जिले के बसना जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत बिटांगीपाली में स्कूल के बच्चो आज 8 दिनों से मध्यान्ह भोजन के बजाय बड़ा समोसा खिलाया जा रहा है इसका कारण यहां के निष्क्रिय सरपँच सचिव जिनके निष्क्रियता के चलते आज स्कूल में पढ़ने वाले बच्चो को मध्यान्ह भोजन से वंछित होना पड़ रहा है

ऐसे मामलों में आप राज्य या केंद्र सरकार को दोषी नही ठहरा सकते है चुकी पेय जल के नाम से केंद्र और राज्य से लाखों रु मिल रहा है कई ग्राम पंचायत में पेय जल से खर्च करने रकम की राशि 5 लाख तक है लेकिन इतने भरकम राशियों के बावजूद भी गांव में आज यह हाल है ।

ग्रामीण बताते है कि स्कूल परिसर में पहले हैंडपम्प लगा हुवा था जिसमे सरपँच सचिव द्वारा मोटर पम्प डाल दिया गया है जिसके बाद पानी निकलना बंद हो गया है जिसके कारण स्कूल को पानी मिलना बंद हो गया है स्कूल के एक पालक ने बताया कि मेरे 2 बच्चे स्कूल में पढ़ते है बच्चो को का हालात देखा नही जा रहा है पानी के लिए बच्चे इधर उधर भटक रहे है पालक ने बताया कि पिछले कई दिनों से सरपँच सचिव को सूचना दिया गया है लेकिन वे बिल्कुल भी निष्क्रिय है आज तक पम्प को निकाला नही जा रहा है और ना ही कोई वैकल्पिक व्यवस्था किया जा रहा है ।बिटांगीपाली के स्कूल का हालात देखकर लगता है की शिक्षा विभाग भी स्कूल खुलने के बाद स्कूलो में क्या व्यवस्था है यह जायजा नही लिया जा रहा है ।