बेटी बचाव बेटी पढ़ाव के प्रदेश सदस्य व अग्रवाल नर्सिंग होम बसना के संचालक डॉक्टर एन के अग्रवाल के मार्गदर्शन में 16 जुलाई 2023 को ऑपरेशन शिविर का आयोजन रखा गया है जिसमे नाक,कान,गला, का ऑपरेशन वरिष्ठ ENT सर्जन डॉक्टर सतीश राठी द्वारा जांच परामर्श एवम साथ ही संबंधित आपरेशन भी बसना में ही किये जायेंगे।
नाक,कान,गला,रोग संबंधित लक्षण – नाक की तिरछी हड्डी,साइनस,बार – बार टांसिल का बढ़ना,थायराइड,(घेंघा),कान से मवाद आवाज में परिवर्तन कान के परदे का छेद,निगलने गटकने में परेशानी इत्यादि।
ऑपरेशन के इच्छुक मरीज एक दिन पहले 15 जुलाई को भर्ती होने पर जांच,परामर्श,ऑपरेशन,दवाइयां,रहना,खाना, निःशुल्क रहेगा।
नोट – अग्रिम पंजीयन अनिवार्य है |
यह सुविधा केवल आपरेशन के लिए चिन्हित मरीजों के लिए रहेगा
संपर्क –

7773086100

8461811000