सरायपाली -/सील किया गया कुमकुम हॉस्पिटल को संचालक को तो फरार बताया जा रहा है ?
हेमन्त वैष्णव
महासमुंद जिले के सरायपाली में लाइसेंस नहीं होने पर कुमकुम हॉस्पिटल को सील किया गया है। वहीं हॉस्पिटल संचालक का फरार होना बताया जा रहा है। छत्तीसगढ़ में हॉस्पिटल संचालन के लिए साल 2013 में प्रदेश सरकार ने नर्सिंग होम एक्ट लागू किया था, जिसके तहत हॉस्पिटल संचालक को हॉस्पिटल चालू करने के पहले ही लाइसेंस लेना पड़ता है, इसके बावजूद बिना लाइसेंस के ही कुमकुम हॉस्पिटल का संचालन 3 माह से किया जा रहा था, जिसे प्रशासनिक टीम ने सील कर दिया है। लेकिन एक बड़ी बात यह है कि ऐसे कितने फर्जी अस्पताल और क्लीनिक बिना जानकारी के चल रहा होगा आम लोगो का इसका अंदाजा भी नही है ।

मंगलवार को एसडीएम के निर्देश पर तहसीलदार की टीम ने कुमकुम हॉस्पिटल को सील कर दिया। वहीं कार्रवाई की भनक लगते ही संचालक प्रवीण शर्मा फरार बताया जा रहा है। सरायपाली तहसीलदार युवराज कुर्रे ने कहा शिकायत के आधार पर कार्रवाई की गई है। हॉस्पिटल संचालन की अनुमति नहीं थी, वहीं संचालक की डिग्री की भी जांच की जानी है। संचालक कहां है इस बात की जानकारी नहीं है। वहीं सीएमएचओ डॉ. पी कुदेशिया ने कहा कि कुमकुम हॉस्पिटल को लाइसेंस जारी नहीं हुआ है बगैर लाइसेंस हॉस्पिटल संचालन किया जा रहा था।

बता दें यह अस्पताल पिछले 3 माह से सरायपाली में एक्टिव था और कम रकमो में झांसा देकर लोगो के जान के साथ खेलवाड़ किया जा रहा था जिसे कल सील कर दीया गया है