बसना पुलिस टीम के पहुचते ही पहले तो जुआ खेलवाने वाले माफिया फरार हो गए लेकिन पुलिस टीम के गांव से जाने के बाद एक बाद फिर जुआ चालू हो गया ?
आषाढ़ और श्रावण महीने में गांव गांव रथ यात्रा का छोटी मोटी कार्यक्रम जैसे कि फुलझड़ी जैसे कार्यक्रम करवा कर गांव गांव में जुवा खेलवाने का प्रचलन दिनों दिन बढ़ता जा रहा है यह खेल बसना में ही नही बल्कि सरायपाली भँवरपुर पिथौरा और पूरे जिले भर में कही ना कही किसी ना किसी गांव में हो रहा है फिलहाल अभी सरायपाली बसना के कई गांव में यह प्रचलन भारी जोरो से चल रहा है जुआ खेलवाने वाले माफिया गांव के कुछ लोगो से सेटिंग कर गांव में छोटा मोटा कार्यक्रम करवा दिया जा रहा है और गांव में ही दिनदहाड़े किसी के परछी या किसी गली में जुआ का खेल खेलवाया जा रहा है यह सिलसिला हर साल रथ यात्रा से चालू होकर श्रावण महीना तक यह सिलसिला जारी रहता है सूत्रों का कहना है की इस बार 2 महीना का श्रावण है इसलिए यह जुआ का सिलसिला अभी एक माह तक और चलेगा ।
जुवा खेलवाते हुए वीडियो

घटना है बसना के ग्राम बरपेला डीह का जहाँ 2 दिनों तक लगातार इस गांव में जुवा चलता रहा कई लोगो का कहना है कि गांव में एक फुलझड़ी कार्यक्रम किया जा रहा है और इसी के आड़ में जुवा खेलवाया जा रहा है हालांकि कुछ मीडिया वालों के सूचना पर एसडीओपी और बसना टीआई शिवा नंद तिवारी ने संज्ञान में लिया और स्टॉप को गांव बरपेला डीह भेजा बसना टीआई के अनुसार पुलिस टीम को देखकर जुआड़ी और खेलवाने भाग निकले लेकिन लगभग आधा घण्ठा बाद पुलिस टीम के जाते ही जुआड़ी माफिया अपना खेल फिर से चालू कर दिए सूत्रों ने बताया कि जुआ खेलवाने वाला तरेकेला गांव का बताया जाता है हलाकि ऐसे और कई व्यक्ति सक्रिय है फिलहाल फोटो और वीडियो देखकर भी पहचान किया जा सकता है कि यह कौन लोग है
