महासमुंद -/ पत्थर खदान के गहराई में कूद रहे है बच्चे कभी हो सकता है बड़ा हादसा खदान पर नही है सुरक्षा के कोई भी इंतजाम या सूचना बोर्ड
बसना हेमन्त वैष्णव
महासमुंद जिले के बसना ब्लॉक अंतर्गत ग्राम छिर्रा लेवा के पत्थर खदान पर सुरक्षा के लिए कोई इंतजाम नही है अभी वर्तमान में पत्थर खदानों में भारी पानी भरा है

और उन पत्थर खदान के पर ऊपर से गांव के युवक और बच्चे गहरा पानी मे कूद रहे है पत्थर खदान के ऊपर से नीचे गहराई पर देखने से सांसे अटक जाती है और इन्ही गहराइयों में गांव के बच्चे और युवक छलांग लगा रहे है ।

देखें वीडियो
छिर्रा लेवा के पत्थर खदान से पिछले कई वर्षों से लगातार खनन जारी है जिसके कारण बड़ा गहरा हो चुका है हालांकि अभी वर्तमान में सूचना बोर्ड देखने पर लीज समाप्त की जानकारी मिलता है
इसके बावजूद भी शासन प्रशासन को सुरक्षा को देखते हुए फेसिंग तार का घेराव करना चाहिए ताकि पालतू मवेसिया और कोई आदमी इन गहराइयों में ना गिरे और कोई हादसा ना हो चुकी खदान के आस पास चारा के लिए पालतू मवेसिया आते रहते है ।