बसना सरायपाली के कई इलाकों में रात से भारी वर्षा पेड़ गिरने से मार्ग बंद था जिसको पुलिस ने हटाया आंगनबाड़ी ,से लेकर ओभर ब्रिज के नीचे पानी तक पानी नल जल के लिए खोदे गए गड्ढे बन रहे है ग्रामीणों की मुसीबत
महासमुंद
छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है कल रात से अभी तक रुक रुक जोरदार पानी गिर रहा है जिससे कई जगह पानी के भराव और पेड़ गिरने से लोगो को समस्याओं का सामना करना पड़ा जानकारी के अनुसार

सरायपाली से सरसींवा मार्ग में एक पेड़ मार्ग के बचो बीच गिर गया हलाकि किसी अनहोनी घटना सामने नही आया है वही सरायपाली के कुटेला मार्ग में के ओभर ब्रिज के पास भी पानी भरा गया सरायपाली से कुटेला मार्ग पूरी तरह बाधित नजर आया स्कूली बच्चो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा

वही जानकारी के अनुसार कई स्कूलों में भी समय से शिक्षिक स्कूल नही पहुँच पाए थे स्कूल नही खुलने से स्कूली बच्चे बाहर ही पानी मे भीगते रहे यह भी एक जिम्मेदारो का लापरवाही की वही इस भारी बरसात में बच्चे पढ़ने की इच्छा शक्ति से स्कूल तो पहुँच जाते है लेकिन वही स्कूलो के जिम्मेदार नही
वही कुसमी सरार के आश्रीत ग्राम के एक आंगनबाड़ी में पानी पूरी तरह पानी से लबालब भरने का भी फोटो सामने आया सरायपाली बसना के क्षेत्र के कई स्कूल है जो पहले बने हुए है वे आज नीचे हो चुके है चुकी कभी तो शासकीय कार्यो में पाटकर तो बनाया जाता नही है इसके कारण जल भराव होते ही रहते है बरसात के दिनों में कई शासकीय स्कूलो में यह आम बात हो गई
आपको कई रास्ते ऐसे भी मिलेंगे जिसमे कीचड़ से मुश्किल से निकलते हुए बच्चे स्कूल पहुचते है कई गांव का हाल तो नल जल योजना के ठेकेदार बिगाड़ रखे है ग्रामीणों का कहना है कि नल जल के लिए जो सीसी मार्ग के गड्ढों को खोदा गया है उन पर वाहनों के पहिये धंस रहे है सीसी मार्गो एवं किनारों को जेसीबी के माध्यम से गड्ढा किया जा रहा है और पाइप डालकर मुरुम डाल दिया जा रहा है
जिसके बाद वहां कीचड़ हो रहा है लोग गिर रहे है ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार कहते है कि नल जल का कार्य अभी पूरा नही हुवा है जब पूरा होगा तो टेस्टिंग के बाद ही सीमेन्ट डालकर पैचिंग किया जाएगा बता दें कि कई गांव में नल जल का कार्य 2 सालों से चल रहा है और ठेकेदारों द्वारा जो सीसी मार्ग को तोड़ा गया है उनका मरम्मत नही हो पा रहा है इस और भी शासन प्रशासन को ध्यान देना चाहिए ।