महासमुंद -/ गन्दी नालियों के पानी और केमिकल से तैयार होता है भारी मात्राओं में महुवा सराब ये शराब नही जहर है जहर राजस्व के साथ साथ शारीरिक नुकसान भी ?
महासमुंद से हेमन्त वैष्णव
महासमुंद जिले में आये दिन भारी मात्राओं में अवैध महुवा शराब का जखीरा पकड़े जाने की जानकारी मिलता ही रहता है जिले भर के अलग अलग थानों में ऐसे कई बड़े महुवा शराब पर कार्यवाही हुवा जिस पर पुलिस और लोगो के होश उड़ गए है कई बार हजारो लीटर महुवा सराब के साथ कार्यवाही हो चुके है फिर भी अवैध शराब माफियाओं में ख़ौप नही है जो भारी मात्राओं में अवैध सराब तैयार कर रहे है या फिर बेच रहे है उन पर एक दो बार कार्यवाही तो किया गया है लेकिन वे सराब माफिया सुधरने का नाम नही ले रहे

है जरूरत है 2 चार सराब माफियाओं को जिला बदर करने की जरूरत है

अवैध महुवा सराब सिर्फ राजस्व को ही नुकसान नही पहुचाता है बल्कि शरीर को काफी नुकसान पहुचाता है ग्रामीण बताते है कि अच्छे महुवा सराब तैयार करने में काफी मेहनत और समय लगता है लेकिन अवैध महुवा सराब तैयार करने वाले जगहों में कभी आप जाकर देखिए जंगलों में बहते हुए छोटी छोटी नालियों से और गर्मी के समय बचे हुए नालों के पानी से महुवा सराब तैयार होता है हमने ऐसे भी माहौल देखे है जंगल के नदी नालियों में जहां पसु और सुवर पानी पीते है ऐसे पानी से महुवा सराब तैयार किया जाता है
इसके अलावा समय से पहले महुवा सराब तैयार करने के लिए केमिकल का इस्तेमाल किया जाता जिससे ये महुवा सराब जहर बन जाता है बता दें कि महुवा सराब में कितना परसेंट अल्कोहल इसका कोई अंदाजा नही यह एक प्रकार का जहर है ग्रामीण क्षेत्रो में अक्सर सुनने को मिलता है कि महुवा सराब का आदि था जवानी में मर गया क्यो क्योकि सराब के जगह जहर मिल रहा है अवैध सराब बेचने वालों के खिलपा पुलिस को सूचना देने में हिचक महसूस ना करें ।
अभी दिनांक 27.07.2023 पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के निर्देशन में महासमुन्द पुलिस की बडी कार्यवाह की गई है देशी महुआ शराब निर्माण करतेे 03 आरोपी गिरफ्तार। किया गया इन सराब माफिया से बी0के0 बाहरा के जंगल में देशी महुआ शराब का जखीरा मिला
आरोपियों के कब्जे से 530 लीटर अवैध महुआ देशी शराब जप्त किया गया है जहां 03 नग एल.पी.जी. गैस सिलेंडर चूल्हा सहित जप्त सायबर सेल एवं थाना खल्लारी की संयुक्त कार्यवाही किया गया है वीडियो
2021 में जब सरायपाली थाना अंतर्गत रिसेकेला के शिवलाल डड़सेना पिता मायाधर डड़सेना के से घर से जब पुलिस ने छापा मारा तो सबके होस उड़ गए आरोपो में तल घर बनाकर रखा था जिसमे हजारो लीटर महुवा सराब बरामद किया गया था यह उस समय के सबसे बड़ी कार्यवाही था हजारो लीटर महुवा सराब ऐसे ही तैयार नही होता होगा उसमें बड़ी मात्रा में केमिकल का उपयोग किया जाता है
बसना पुलिस व साइबर सेल ने छह मई 2022 को मुखबिर की सूचना पर बसना के वार्ड 12 गुरु नानक धर्मशाला के पीछे दबिश दी। यहां 250 लीटर महुआ शराब के साथ तीन आरोपितों गिरफ्तार किया था
4.03.2023 को आबकारी वृत्त सरायपाली अंतर्गत ग्राम -रिसेकेला, थाना- सरायपाली, निवासी अवधूत चौहान पिता शत्रुघ्न चौहान के कब्जे वाली मकान व उससे लगी उसके बाड़ी से 50 लीटर हाथ भट्ठी कच्ची महुवा शराब जप्त कर आबकारी एक्ट की धारा 34(2),59(क)के तहत अपराध दर्ज किया गया जो की मौके से फरार हो गया था ।
ऐसे कई बड़ी कार्यवाही है जिन पर पुलिस बीच बीच मे करती रहती है