महासमुंद -/ लाठी डंडे पकड़ रात में 10 से 15 महिलाओ ने घर घुस घुस कर जब मारा छापा तो ड्रम और जारकीनो में मिले महुवा शराब आरोपियों को पिथौरा पुलिस ने किया गिरफ्तार ।
महासमुंद
महासमुंद जिले के पिथौरा थाना क्षेत्र के ग्राम सेवैयाकला के महिला समूह के महिलाओ ने गांव के ही लगभग तीन लोगों के घर मे दस्तक दिए गांव से 10 से 15 महिलाओं ने घर मे घुस घुस कर महुवा शराब का भांडा फोड़ किया आरोपियों के घर से जो फोटो और वीडियो वायरल हो रहा है उसमें कई ड्रमों में महुवा सराब और महुवा पाश नजर आ रहा है लाठी डंडे लेकर पहुची महिलाओ ने सराब के ड्रम और महुवा पास को लाठी डण्डे से पिट पीटकर नष्ट करते नजर आई ।

पुलिस के एफआईआर के अनुसार आरोपी के घर के सामने ग्राम सेवैयाकला थाना पिथौरा, दिनांक रिपोर्ट समय- 04.08.23 के 19.30 बजे, नाम आरोपी- युवराज बघेल पिता हुसराम बघेल उम्र 23 वर्ष साकिन सेवैयाकला थाना पिथौरा जिला महासमुंद, जप्ती माल- एक 05 लीटर वाली पीले रंग के जरीकेन में भरा हुआ करीब 05 लीटर हाथ भट्ठी महुआ शराब एवं एक लीटर वाली पानी बोतल में 03 बोतल करीबन 03 लीटर हाथ भट्ठी भरा हुआ कुल 08 लीटर महुआ शराब कीमती 1600 रूपये , विवरण- मैं थाना पिथौरा में सहायक उप निरीक्षक के पद पर पदस्थ हूं कि आज दिनांक 04.08.23 को सेवैयाकला के महिला समूह के सूचना तस्दीक पर हमराह

स्टाफ आरक्षक 394, 907 के रवाना होकर ग्राम सेवैयाकला पहुंचने पर महिला समूह के सदस्य पीला बाई, लता साहू, दुलारी साहू एवं अन्य 10-15 महिला लोग युवराज बघेल के घर के सामने उपस्थित मिले साथ में युवराज बघेल एवं एक 05 लीटर वाली पीले रंग के जरीकेन में भरा हुआ करीब 05 लीटर हाथ भट्ठी महुआ शराब एवं एक लीटर वाली पानी बोतल में 03 बोतल करीबन 03 लीटर हाथ भट्ठी भरा हुआ कुल 08 लीटर महुआ शराब रखे मिला गवाहों को धारा 160 जाफौ. का नोटिस देकर पूछताछ किया जिन्होंने उक्त शराब को युवराज बघेल का होना बताये युवराज बघेल से
पूछता छकरने पर उक्त हाथ भट्ठी महुआ शराब अपना होना कबूल किया युवराज बघेल द्वारा स्वीकार करने पर धारा 91 जाफौ. का नोटिस दिया जो उक्त शराब के संबंध में कोई दस्तावेज पेश नही किया मौके पर गवाह पीला बाई एवं लता साहू के समक्ष युवराज बघेल के पेश करने पर मुताबिक बरामदगी पत्रक के बरामद कर जप्त कर शीलबंद किया गया आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से मुताबिक गिरफ्तारी पत्रक के आज दिनांक 04.08.23 के 19.10 बजे गिरफ्तार किया गया
वही 04.08.23 को सेवैयाकला के महिला समूह के सूचना पर तस्दीकी हेतु रवाना होकर ग्राम सेवैयाकला पहुंचने पर महिला समूह के सदस्य पीला बाई, लता साहू, दुलारी साहू एवं अन्य 10-15 लोग परमानंद के घर के सामने उपस्थित मिले एवं हाथ भट्ठी महुआ शराब करीबन 09 लीटर एक 05 लीटर वाली सफेद रंग की जरीकेन में भरा हुआ 05 लीटर हाथ भट्ठी महुआ शराब एवं 01 लीटर वाली पानी बोतल भरा 04 लीटर करीबन 04 लीटर महुआ शराब भरा हुआ मिला जिसके संबंध में परमानंद से पूछताछ करने पर उक्त महुआ शराब को स्वयं के घर से निकालना स्वीकार किया
महिलाओ द्वारा घर मे महुवा सराब और सामानों को नष्ट करते वीडियो
परमानंद द्वारा स्वीकार करने पर धारा 91 जाफौ का नोटिस दिया गया उक्त शराब रखने के संबंध में दस्तावेज पेश करने कहा गया जो कोई दस्तावेज पेश नही किया मौके पर गवाह श्रीमती पीला बाई एवं श्रीमती लता साहू के समक्ष दुलारी साहू के पेश करने पर मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाये जाने पर मुताबिक गिरफ्तारी पत्रक के आज दिनांक 04.08.23 के 11.40 बजे गिरफ्तार किया गया ।