बसना -/ 22 हाथियों के चिंघाड़ से गूंज रहा है बसना बिलाईगढ़ बॉर्डर इलाके के गांव वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा 3 दिनों से लगातार बनाए है नजर ग्रामीणों को सतर्क और घर मे रहने की अपील
महासमुंद हेमन्त वैष्णव
बसना और बिलाईगढ़ के बॉर्डर पर लगने वाले गांव बसना दलदली और चनाट रंगमटिया और सजापाली क्षेत्र में 22 हाथियों का दल विचरण कर रहा है वन विभाग से वीरेंद्र पाठक जो कि हाथी विचरण क्षेत्र में है पाठक से मिली जानकारी के अनुसार 22 हाथियों का दल रंग मटिया , दलदली और सजापाली क्षेत्र में विचरण कर रहा है 22 हाथियों में 6 बच्चे है भी वीरेंद्र पाठक ने जानकारी देते हुए बताया की 22 हाथियों का दल बिलाईगढ़ से तरफ से आया है और बसना बिलाईगढ़ बार्डर के आस पास जंगल क्षेत्रो में विचरण कर रहा है पाठक ने बताया कि आस पास के गांव में मुनादी कराया गया कि सतर्क रहें है और घर पर ही रहे वन विभाग ने अपील की है वन विभाग के कई कर्मचारी लोगो के सुरक्षा के मद्दे नजर रात दिन निगरानी में लगी हुई है ।
