( छत्तीसगढ़ बसना ) घोषणा पत्र पर राय क्या काँग्रेस से ज्यादा समर्थन मूल्य में धान खरीदी करेगी बीजेपी और प्रति एकड़ कितने मात्रा में खरीदी की बात और क्या है खास जानें पूर्व कैबिनेट मंत्री अमर अग्रवाल का बसना प्रवास, समाज प्रमुखों एवं व्यापारियों की क्या है राय ?
महासमुंद बसना से हेमन्त वैष्णव
9131614309
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव नजदीक है ऐसे में दोनों प्रमुख दलों के कद्दावर नेता छत्तीसगढ़ के क्षेत्रो में लगातार जनसम्पर्क कर रहे है फिलहाल अभी छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी पीएम आवास योजना पेंशन नल जल योजना ये मुद्दे है लेकिन छत्तीसगढ़ जो ज्यादा समर्थन मूल्य पर धान खरीदी करेगी उसी का सरकार बनते दिखाई दे रहा है फिलहाल छत्तीसगढ़ में कांग्रेस से प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदी और 2800 रु समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की बात सामने आ रहा है लेकिन बीजेपी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि बीजेपी के घोषणा पत्र भी कांग्रेस का 19 तो हमारा 20 , 21 होगा

फिलहाल पूर्व कैबिनेट मंत्री अमर अग्रवाल 9 अगस्त को महासमुंद बसना पहुंचे जहां भाजपा कार्यकर्ताओं एवं व्यापारी वर्ग एवं समाज प्रमुखों से मिलकर घोषणा पत्र की राय ली उन्होंने कहा की सभी की राय से इस बार भारतीय जनता पार्टी अपनी घोषणा पत्र तैयार करेगी अमर अग्रवाल के साथ बसना विधानसभा के भाजपा नेता कार्यकर्ता बसना के अनेकों जगह पर व्यापारी वर्ग से मुलाकात कर घोषणा पत्र की राय सुनी

व अग्रसेन भवन बसना में समाज प्रमुखों से मुलाकात कर घोषणा पत्र के बारे में राय जाना जिसमें लोगों ने अपनी राय बताते हुए कहा की धन कुंट ल ₹3000 में खरीदा जाए बिजली भी माफ किया जाए गर्मी का धान खरीदी समर्थन मूल्य पर किया जाए एक एकड़ में 25 कुंटल की धान खरीदी की जाए किसानों का कर्ज माफ किया जाए 0% ब्याज में माध्यम श्रेणी के बिजनेस वालों को 5:00 रात तक का फाइनेंस किया जाए
पिछले बचे हुए 2 वर्ष का बोनस दिया जाए प्रति राशन कार्ड गरीबी रेखा वालों को 50 केजी चावल मिले निराश्रित वृद्धा पेंशन वालों को 1200 से मिलना चाहिए प्रत्येक गांव में नल जल की व्यवस्था नलकूप वालों का 5hp तक की छूट एवं तुरंत परमानेंट कनेक्शन होना चाहिए गरीबी रेखा वालों का मकान टैक्स माफ होना चाहिए इत्यादि विषयों पर लोगों ने अपनी राय अमर अग्रवाल जी को दी इस अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रदेश सदस्य डॉक्टर उनके अग्रवाल भाजपा जिला अध्यक्ष रूप कुमारी चौधरी प्रदीप दास राजन अभिमन्यु जायसवाल मंडल अध्यक्ष अनिल अग्रवाल रमेश अग्रवाल जितेंद्र त्रिपाठी नवीन साव,व्यापारी वर्ग,समाज प्रमुखों सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे।